बरसात में नहीं टल रहे हादसे, ध्वस्त हुई पांच मंजिला इमारत

रिपोर्ट- जावेद चौधरी

गाजियाबाद। एनसीआर में बरसात की वजह से बिल्डिंग गिरने का सिलसिला लगातार जारी है। गाजियाबाद के खोड़ा एरिया में  इतवार बाजार पुश्ता में 5 मंजिल की एक इमारत गिरने से प्रशासन में हड़कम्प मच गया।

building

लाइव टुडे की टीम ने मौके का जाएगा लिया। गाजियाबाद खोड़ा इलाके में एक पांच मंजिला इमारत भरभरा कर गिर गयी। हालांकि की किसी के हताहत होने की सूचना नही मिली है।

बताया जा रहा है कि इस बिल्डिंग को कई दिन पहले ही खाली कराई जा चुकी थी। जिसके कारण उस बिल्डिंग के अंदर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था। जब बिल्डिंग गिरी उस समय मौके पर उपस्थित पुलिस कर्मियों तथा सहायक लोगों ने रोड पर से सभी को हटा दिया था, इससे किसी भी जनहानि सूचना नही है।  सिविल पुलिस, एनडीआरएफ, फायर सर्विस तथा खोड़ा नगर पालिका की टीम द्वारा एहतियातन रेस्क्यू वर्क कराया गया।

बिल्डिंग में वी टू थ्री नामक एक कपड़े का शोरूम हुआ करता था और कुछ समय पर इसमें शॉर्ट सर्किट से आग लग गई थी जिस कारण ये बंद चल रहा था और इसमें एक एटीएम खुला हुआ था। और बीती 18 जुलाई को एनएचएआई द्वारा सड़क का कार्य करते समय एक हाइड्रोलिक क्रेन इस बिल्डिंग में घुस गई थी जिससे इसके बीम कमजोर हो गए और भारी बारिश के कारण सीलन आ गई और पांच मंज़िल भरभरा कर गिर गई। गनीमत रही कि उस समय बिल्डिंग में कोई नही था।

यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर जारी, बचाव कार्य तेज करने के निर्देश

हालांकि खोड़ा कॉलोनी का मेन रास्ता होने के चलते आने जाने वाले लोगो के दबे होने से इनकार नही किया जा सकता। बहरहाल सामाजिक संस्था, पुलिस, नगर पालिका टीम, एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू में लगी है।

LIVE TV