बुरे फंसे तेजस्वी, मीसा, पैसा लेकर टिकट न देने के मामले में कोर्ट ने FIR करने का दिया आदेश

पटना सिविल कोर्ट ने आरजेडी नेता और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और उनकी बहन मीसा भारती छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश जारी किया है। कोर्ट में कांग्रेस नेता व अधिवक्ता संजीव कुमार सिंह द्वारा दायर परिवाद पत्र मामले में सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने ये आदेश सुनाया है।

बता दें कि शिकायतकर्ता का आरोप है कि लोकसभा चुनावों के दौरान पांच करोड़ रुपये के बदले टिकट न देने का ये मामला है। इसके साथ ही तेजस्वी पर ये भी आरोप है कि उन्होंने जान से मारने की धमकी दी थी। ख़बरों के अनुसार कांग्रेस नेता ने 18 अगस्त को पटना के सीजेएम की अदालत में दायर परिवाद पत्र में आरजीडी नेता तेजस्वी यादव, उनकी बहन और सांसद मीसा भारती और बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा सहित छह लोगों के खिलाफ शिकायत की थी। इसपर पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने 16 सितंबर को कोतवाली थानाध्यक्ष आदेश देते हुए केस दर्ज करने को कहा।

LIVE TV