GMC-SKIMS के छात्रों पर मुकदमा दर्ज, भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत पर मना रहे थे जश्न
T20 में भारत के खिलाफ पाक टीम की जीत (India-Pakistan Match) का जश्न मनाने के कारण श्रीनगर (Srinagar) , जीएमसी (GMC) और एसकेआईएमएस (SKIMS) के छात्रों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। टी20 वर्ल्ड कप मैच में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया था। भारत की हार के बाद देश के कई हिस्सों में कुछ लोगों को पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाते देखा गया।
इसी कड़ी में श्रीनगर में भी छात्रों ने पाक की जीत को सेलिब्रेट किया था। यह घटना सौरा के SKIMS अस्पताल के हॉस्टल में घटी जबकि दूसरी घटना कर्ण नगर में सरकारी मेडिकल कॉलेज (GMC) के हॉस्टल में घटी। दोनों ही जिले कश्मीर के श्रीनगर में स्थित हैं।
पाकिस्तान की जीत में लगाए नारे-फोड़े पटाखे-
दर्ज FIR के मुताबिक, ‘पाकिस्तान की जीत के बाद 24 और 25 अक्टूबर की मध्यरात्रि के समय एसकेआईएमएस(SKIMS) के हॉस्टल में रहने वाले एमबीबीएस और बाकी डिपार्टमेंट के छात्रों ने पाकिस्तान के पक्ष में नारे लगाए और पटाखे फोड़े जिस कारण छात्रों के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA Act) के तहत, 105A और 505 IPC की धारा का मुकदमा दर्ज किया गया। सूत्रों के मुताबिक प्राथमिकी दर्ज करने का सिलसिला अभी भी जारी है। उन्होंने कहा कि आरोपियों की पहचान अभी नहीं हुई है। अभी जांच जारी है।
यह भी पढ़े-भारत अब भी जीत सकता है T20 World Cup 2021: सुनिल गावस्कर
पाकिस्तानी गृह मंत्री ने की टिप्पणी
पाकिस्तान (Pakistan) की जीत के बाद से पड़ोसी मुल्क के लोगों में जश्न का माहौल है। वर्ल्ड कप इतिहास का यह पहला मौका है, जब पाकिस्तान की टीम को भारत के खिलाफ जीत हासिल हुई, लेकिन इन सबके बीच पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद (Sheikh Rasheed) ने पाकिस्तान की जीत को इस्लाम की जीत बताया है। शेख रशीद ने कहा कि पाकिस्तान की जीत के बाद भारतीय मुसलमानों (Indian Muslims) सहित दुनिया के सभी मुसलमान जश्न मना रहे हैं।