किराये के जर्जर भवन में चल रहा वित्त एवं लेखा विभाग, खतरों के बीच कर्मी काम करने को विवश

उत्तर प्रदेश में ऐसे कई विभाग कार्यालय और पुलिस थाने हैं जो आज भी किराये के भवन चल रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बरेली जिले से प्रकाश में आया है।

बरेली में लंबे समय से बेसिक शिक्षा विभाग का वित्त एवं लेखा कार्यालय स्टेशन रोड स्थित किराये के जर्जर भवन में संचालित हो रहा है। इस कार्यालय को कई बार बीसए कार्यालय के उपरी मंजिल में स्थानांतरित करने की मांग की गई, लेकिन किसी आलाकमान अफसरों की ओर से अबतक कोई संतोष जनक जवाब नहीं मिला। ऐसे में जोखिमों के बीच कर्मी व अफसर को जर्जर कार्यालय में काम करने को विवश हैं।

आपको बता दें जर्जर हो चुके वित्त व लेखा भवन की जांच के लिए शासन स्तर से एडी बेसिक गिरिवर सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उन्होंने बीते सितंबर अक्टूबर माह में भवन की जांच पूरी कर रिपोर्ट शासन को भेज दी थी। रिपोर्ट में बताया गया है कि भवन अत्यंत जर्जर हालात में है, जिस वजह से भवीष्य में किसी भी समय जनहानि होने की संभावना है।

दुर्भाग्य की बात यह है कि 6 माह बीतने को है लेकिन कार्यालय को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने के संबंध में अबतक कोई दिशा निर्देश जारी नहीं हुआ है।

गौरतलब है कि वित्त एवं लेखा कार्यालय उक्त किराये के भवन में 1986 से उपरी मंजिल में संचालित हो रहा है। भवन में कुल चार कमरे हैं। भवन की छत एक ओर झुक गई है। बरसात के दिनों में भवन के छत से चपड़े झरते रहते हैं, उसके साथ ही लेंटर भी गिरता रहता है। इस कमरे में बेसिक शिक्षा विभाक से जुड़े लगभग 20 हजार कर्मचारियों के अति आवश्यक दस्तावेज हैं। नमी के कारण कई जरूरी दस्तावेज भी खराब हो चुके हैं।

इस विषय पर वित्त एवं लेखा अधिकारी योगेश कुमार ने भी जानकारी देते हुए कहा कि वर्तमान में प्रदेश के सभी बीएसए कार्यालय के उपरी मंजिल पर वित्त व लेखा अधिकारी कार्यालय स्थापित है। यहां भी ऐसा करने के लिए शासन से मांग की गई है, लेकिन कार्यालय को सुरक्षित स्थान में शिफ्ट कराने की व्यवस्था अबतक नहीं की गई। उन्होंने कहा कि यह भवन पूरी तरह से खंडहर में तब्दील हो चुका है, हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है।

LIVE TV