
मुंबई। फिल्म भूमि का नया गाना ‘लग जा गले’ लॉन्च हुआ है। ‘लग जा गले’ फिल्म भूमि का दूसरा गाना है। इससे पहले का एक गाना, ट्रेलर और पोस्टर लॉन्च हो चुका है। भूमि के दूसरे गाने को राहत फतेह अली खान ने गाया है।
गाने का म्यूजिक सचिन-जिगर ने दिया है। इसके बोल प्रिया सरइया ने लिखे हैं। दूसरे गाने को आदिति राव हैदरी और सिद्धांत गुप्ता पर फिल्माया गया है। इस गाने में दोनों के बीच की केमिस्ट्री काफी अच्छी दिखी है। ट्रेलर में दोनों के बीच की केमिस्ट्री देखने को नहीं मिली थी। अदिति और सिद्धांत के रोमांस की पहली झलक काफी अच्छी लगी है।
यह भी पढ़ें: 44 की हुई रसीली मुन्नी , देखें ये जबरदस्त वीडियो
इसके अलावा फिल्म का पहला गाना सन लियोनी का आइटम नम्बर था। पहला गाना ‘ट्रिप्पी ट्रिप्पी’ कुछ दिन पहले ही लॉन्च हुआ है। पहले गाने में सनी के अलावा शरद केलकर की झलक देखने को मिली थी। शरद इसय फिल्म में निगेटिव किरदार में नजर आ रहे हैं।
संजय दत्त के फैंस ही नहीं हर किसी को भूमि के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार था। जेल से बाहर आने के बाद भूमि संजय दत्त की पहली फिल्म है। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च से एक दिन पहले इसका नया पोस्टर लॉन्च किया गया था।
यह भी पढ़ें: ‘पटेल की पंजाबी शादी’ में मिला ढोकले के साथ पराठे का स्वाद
फिल्म के नए पोस्टर के बाद दो मुख्य किरदारों का खुलासा हुआ था। जहां शुरुआती पोस्टर में केवल संजू बाबा दिखे थे वहीं दूसरे पोस्टर में अदिति राव हैदरी और संजय दत्त दोनों नजर आए थे। फिल्म में संजय अदिति के पिता के किरदार में नजर आए हैं।
24 जुलाई को फिल्म भूमि की पहली झलक सामने आई थी अब इसका ट्रेलर भी आ गया है। सबसे पहले भूमि का टीजर पोस्टर लॉन्च हुआ था।
टीजर पोस्टर में संजय दत्त का साइड फेस नजर आया था। उसके बाद आए पोस्टर में संजय का पूरा चेहरा नजर आया था।
फिल्म भूमि का डायरेक्शन ओमंग कुमार ने किया है। इसे भूषण कुमार और संदीप सिंह मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म पर्दे पर इसी साल 22 सितंबर को रिलीज होने वाली है। फिल्म में संजय दत्त, अदिति राव हैदरी और शरद केलकर के अलावा सिद्धांत गुप्ता मुख्य किरदार में नजर आएंगे।