
मुंबई। रजनीकांत और अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘2.0’ का इंतजार कर रहे फैंस के लिए बुरी खबर है। इस फिल्म का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे हैं। कुछ समय पहले फिल्म का टीजर रिलीज होने की खबर आई थी। टीजर तो आया नहीं रिलीज डेट अलग टल गई।
फिल्म ‘2.0’ फैंस के सब्र का इम्तिहान ले रही है। फिल्म का टीजर 6 जनवरी को मलेशिया में रिलीज होने वाला था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस फिल्म की रिलीज डेट कई बार आगे बढ़ चुकी है। फिर भी लोगों की एक्साइटमेंट कम नहीं हुई है।
अबतक फिल्म लीड स्टार्स का फर्स्ट लुक रिवील हो चुका है। भारी बजट में बनी इस फिल्म में तकरीबन 400 करोड़ का खर्च आया है।
खबरों के मुताबिक, पहले 27 अप्रैल में रिलीज होने वाली यह फिल्म अब अगस्त के महीने में पर्दे पर आएगी। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें: ‘खतरों के खिलाड़ी’ के नए सीजन में दिखेंगे बिग बॉस के पुराने कंटेस्टेंट्स
बता दें, 2.0 साल 2010 की फिल्म ‘रोबोट’ की सीक्वल है। रोबोट में रजनीकांत और ऐश्वर्या राय बच्चन लीड रोल में थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी।
2.0 का म्यूजिक ऑडियो लॉन्च हो चुका है। इसका म्यूजिक दुबई में लॉन्च हुआ था।
2️⃣7️⃣ 1️⃣0️⃣ 2️⃣0️⃣1️⃣7️⃣
BIGG day ahead!!!
The #2point0AudioLaunch 🎶#2point0 🤖#MyDubai#2point0DXBAre you ready… pic.twitter.com/Zn6CSzd4Kh
— 2.0 (@2Point0movie) October 27, 2017
Here is the Grand 2.0 Audio Launch – Sneak Peek #2Point0 https://t.co/0esHHNyeZi
— Lyca Productions (@LycaProductions) December 1, 2017