
यूपी के प्रतापगढ़ में भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई है। वहीं, भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता की कई गाड़ियों को पथराव और लाठी-डंडे से क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इस मामले पर यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जनपद प्रतापगढ के सांगीपुर ब्लॉक में आयोजित गरीब कल्याण मेले में भाजपा सांसद एवं भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव संगमलाल गुप्ता जी पर हमला करने वाले गुंडों के ख़िलाफ़ कठोर कारवाई जल्द से जल्द किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।

बता दें कि प्रतापगढ़ के सांगीपुर ब्लॉक में शनिवार को गरीब कल्याण मेले में मौजूद रही कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्र, पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी, सांसद संगमलाल गुप्ता। भाजपा से ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़े ओम प्रकाश पांडेय मेले में भीड़ गए। इसी बीच भाजपा के सांसद संगम लाल गुप्ता भी अपनी कई गाड़ियों के काफिले के साथ मौके पर पहुंच गए। इसके बाद दोनों नेताओं के समर्थक एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। देखते ही देखते स्थिति बेकाबू होने लगी और दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता एक दूसरे से उलझ गए।