फीफा ने हटाए कुवैत फुटबाल संघ पर लगे प्रतिबंध
कुवैत| फुटबाल की विश्व नियामक संस्था फीफा गियानी इन्फैंटीनो ने कुवैत फुटबाल संघ पर लगे दो साल के प्रतिबंध को हटाए जाने की घोषणा की है। गियानी ने कहा कि कुवैत फुटबाल संघ पर लगे इस प्रतिबंध को आधिकारिक रूप से हटा दिया गया है।
कुवैत फुटबाल संघ से हटा प्रतिबंध
कुवैत के एमिर शेख सबाह अल-अहमद अल-जाबेर अल-सबाह के साथ मुलाकात के बाद फीफा अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें आशा है कि इस प्रतिबंध के हटने से राष्ट्र में फुटबाल के एक नई सदी की शुरुआत होगी।
यह भी पढ़ें: गुरुवार से होंगे रणजी ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मैच
एमिर ने प्रतिबंध को हटाने और कुवैत एथलीटों के समर्थन के लिए फीफा प्रमुख का आभार जताया। पिछले रविवार को कुवैत संसद ने खेल कानूनों को लागू करने के लिए हामी भर दी थी।
यह भी पढ़ें: दिल्ली टेस्ट : भारत-श्रीलंका के बीच तीसरा मैच ड्रॉ
फीफा ने 2015 में देश की फुटबाल निकाय के संचालन में सरकार के हस्तक्षेप के आरोप के तहत कुवैत के राष्ट्रीय फुटबाल संघ पर प्रतिबंध लगा दिया था।