एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, 3 की मौत, 6 गंभीर रूप से घायल

दिलीप कुमार

लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर कार पलटने से तीन की मौत और 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राजस्थान के पाली से गोंडा जा रही कार देर रात हैबतपुर गांव के नजदीक कार चालक को अचानक नींद आ जाने से कार अनियंत्रित हो गई।

आपको बता दें कि राजस्थान के जनपद पाली के थाना सुमेरपुर के जालौर चौराहा के रहने वाले रामिलन पुत्र भगवती प्रसाद अपने परिवार के साथ कार से गोंडा जा रहे थे, तभी कार उन्नाव के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे हवाई पट्टी पर किलोमीटर संख्या 239 गांव हैपतपुर के पास पहुंची तभी चालक को अचानक झपकी आ गई।

वहीं नींद के झोंके में कार अनियंत्रित होकर जैसे ही दूसरी लेन में जाकर पलटी वैसे ही दूसरी ओर से तेज रफ्तार में आ रही कार भी उससे भिड़ गई। हादसा इतना जोरदार था कि गड़ियों के परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोगों ने इस हादसे के बारे में पुलिस और यूपीडा की टीम को सूचित किया।

वहीं सड़क हादसे की सूचना पाते ही सीओ बांगरमऊ विक्रमाजीत सिंह, एसचओ बांगरमऊ बृजेंद्र नाथ शुक्ला, बेहटा प्रभारी रमेश चंद्र साहनी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही हादसे की सूचना पाकर यूपीडा की टीम भी मौके पर पहुंच कर घायलों को रेसक्यू कर अस्पताल भेजी।

बता दें कि इस हादसे में राममिलन, शांती देवी, कुसुम, लक्ष्मी, गीता, चिंतन, पवनी, ख्याती पुत्री कमलेश घायल हो गए। इन सभी तत्काल इलाज के लिए सीएचसी लाया गया। जहां डॉ. ने चिंतन, पवनी और ख्याति को मृत घोषित कर अन्य सभी को जिला अस्पताल रिफर कर दिया।

वहीं दूसरी कार चालक हरदीप सिंह निवासी बीपी तोहरा थाना बादोश से पटियाला पंजाब बाल-बाल बच गया। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

LIVE TV