भीषण आग की चपेट में आई तीन मंजिला इमारत, 2 की मौत

नई दिल्ली। दिल्ली की एक तीन मंजिला इमारत में लगी भीषण आग में झुलसकर दो लोगों की मौत हो गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि आग गांधी नगर के शशि गार्डन में स्थित इमारत में रविवार रात करीब 11.52 बजे लगी।

भीषण आग

अधिकारी ने कहा, “दमकल की 10 गाड़ियों की मदद से आग पर करीब 12.45 बजे काबू पाया गया। इमारत से दो शव निकाले गए हैं, जिनकी फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है।

राहत अभियान के दौरान एक दमकलकर्मी के कंधे पर चोट लग गई।”

यह भी पढ़ें : अप्रवासी भारतीयों के बीच कुम्भ मेले की ब्रांडिंग में जुटी योगी

उन्होंने कहा, “ऐसा लगता है कि ग्राउंड फ्लोर पर शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई और पहली और दूसरी मंजिलों पर फैल गई।

घटना के समय तीसरी मंजिल पर रहने वाले लोग सो रहे थे। स्थानीय लोगों और दकमल कर्मियों की मदद से परिवार के कुछ सदस्यों को बचा लिया गया।”

इमारत का मालिक तीसरी मंजिल पर रहता है।

LIVE TV