आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बस और ट्रक में भीषण टक्कर, हादसे तीन की मौत, 140 घायल

हादसे में बस चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई और 140 यात्री घायल हो गए। हादसा होते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने घायलों को सैफई पीजीआई और शिकोहाबाद के जिला संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर थाना नगला खंगर क्षेत्र में देर रात बहराइच से दिल्ली जा रही स्लीपर कोच बस बालू से भरे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई और 140 यात्री घायल हो गए। हादसा होते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने घायलों को सैफई पीजीआई और शिकोहाबाद के जिला संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया।हादसा रात एक बजे हुआ। एक्सप्रेस-वे के किनारे बालू से भरा ट्रक खड़ा था, इसी दौरान बहराइच से दिल्ली जा रही स्लीपर कोच बस ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में हापुड़ निवासी 40 वर्षीय बस चालक इरफान और राम नगर बहराइच निवासी 45 वर्षीय रामदेव समेत तीन लोगों की मौत हो गई। एक शव की पहचान नहीं हो सकी है।

घटना की सूचना मिलने पर एसपी ग्रामीण कुमार रणविजय सिंह, सिरसागंज एसडीएम सत्येंद्र सिंह और इंस्पेक्टर नगला खंगर गिरीश कुमार मौके पर पहुंचे। बस में 150 यात्री सवार थे। घायलों को अस्पताल भेजा गया, जबकि बाकी यात्रियों को अन्य वाहनों से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया। थाना नगला खंगर इंस्पेक्टर गिरीश कुमार ने बताया कि हादसे की वजह ड्राइवर को झपकी आना है।

LIVE TV