भारतीय रेलवे का तोहफा, इस त्यौहार चलाई जाएंगी ये स्पेशल ट्रेनें
परिवार के साथ त्योहार मनाने के लिए अपने गांव और शहर लौटने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। भारतीय रेलवे ने तोहफे में कई रूट पर विशेष ट्रेन शुरू की है। दिवाली और छठ पूजा पर जमा होने वाली भीड़ के मद्देनज़र ये कदम उठाया गया है।
त्योहारों के इस सीजन यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों के संचालन करने का फैसला लिया है। ये ट्रेनें साप्ताहिक, सप्ताह में तीन बार और सप्ताह में दो बार चलाई जाएंगी। वहीं, कुछ ट्रेनें ऐसी होंगी जो हफ्ते में पांच बार संचालित होंगी। कुछ स्पेशल ट्रेनें पटरियों पर दौड़ने भी लगी हैं। वहीं कुछ ट्रेनें अगले माह से शुरू हो जाएगी। भारतीय रेलवे द्वारा जारी लिस्ट के मुताबिक नवंबर और दिसंबर माह तक इन ट्रेनों का सञ्चालन जारी रहेगा।