भारत ने चीन समेत अन्य पड़ोसी देशों पर FDI पर पाबंदी लगाई, जानें क्यों…

नई दिल्ली। भारत ने चीन के साथ-साथ आस पास के सभी पड़ोसी देशों के साख एफडीआई पर पाबंदी लगा है। जिसके कारण का गुस्सा आसमान पर छू रहा है। चीन ने इस नियम को डब्ल्यूटीओ के नियमों को तोड़ना बताया।

FDI

अधिकारी ने कहा कि भारत की अतिरिक्त बाधाओं को लागू करने वाली नई नीति G20 समूह में निवेश के लिए एक स्वतंत्र, निष्पक्ष, गैर-भेदभावपूर्ण और पारदर्शी वातावरण के लिए बनी आम सहमति के भी खिलाफ है।

चीनी दूतावास के प्रवक्ता जी रोंग ने एक बयान में कहा, ‘भारतीय पक्ष द्वारा विशिष्ट देशों से निवेश के लिए लगाई गई अतिरिक्त बाधाएं डब्ल्यूटीओ के गैर-भेदभाव वाले सिद्धांत का उल्लंघन करती हैं, और उदारीकरण तथा व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने की सामान्य प्रवृत्ति के खिलाफ हैं।’

Google जल्द ला रहा है स्मार्ट डेबिट कार्ड,जानें इसकी खासियत…

FDI के लिए सरकारी मंजूरी जरूरी
मालूम हो कि सरकार ने कोविड-19 महामारी के बीच अनुकूल मौका देखते हुए घरेलू कंपनियों के अधिग्रहण की किसी भी कोशिश पर रोक लगाने के लिए भारत के साथ जमीनी सीमा साझा करने वाले देशों से आने वाले विदेशी निवेश के लिये सरकारी मंजूरी को शनिवार को अनिवार्य बना दिया। इस कदम से चीन सहित विभिन्न पड़ोसी देशों से आने वाले प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) में अवरोध खड़ा होगा।भारत के साथ जमीनी सीमाएं साझा करने वाले देशों में चीन, बांग्लादेश, पाकिस्तान, भूटान, नेपाल, म्यांमा और अफगानिस्तान शामिल हैं।

 

LIVE TV