FAU-G गेम यूजर्स के लिए खुशखबरी! जल्द मिलेगा Team Deathmatch मोड, बन सकेगी 5 प्लेयर्स की दो टीम

अगर आप भी FAU-G गेम खेलते हैं और आपको लगता है कि इसमें ज़्यादा कंटेट नहीं दिया गया है तो आपके लिए अच्छी खबर है. मेड इन इंडिया गेम फौजी में जल्द नया फीचर आने वाला है.

दरअसल अब इस बैटल गेम में Team Deathmatch मोड देने की बात सामने आई है. इस मोड के ज़रिए गेम में मल्टीप्लेयर कंटेट को ऐड किया जाएगा. मेड इन इंडिया FAU-G को भारत में 26 जनवरी को लॉन्च किया गया था, और उसके बाद गेम को काफी पॉपुलैरिटी मिली. गेम लॉन्च होने के बाद इसके कुछ ही दिन में इसे 50 लाख बार डाउनलोड किया गया. गेम खेलने पर ज़्यादातर लोगों का कहना है कि इस गेम में ज्यादा कंटेट नहीं दिया गया है.

लेकिन अब बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट के ज़रिए ये जानकारी दी है कि कि Team Deathmatch मोड जल्द दिया जाएगा. इस मोड के ज़रिए यूज़र्स गेम में अपने दोस्तों के साथ भी खेलने सकेंगे. अक्षय कुमार ने अपने ट्वीट में बताया कि इस मोड के तहत प्लेयर्स अपने दोस्तों के साथ मिलकर टीम बना सकेंगे और बैटल का हिस्सा बन सकेंगे. Team Deathmatch में पांच प्लेयर्स की दो टीम होंगी, जो कि एक-दूसरे के खिलाफ लड़ेंगे.

LIVE TV