दर्दनाक हादसा… सीवर टैंक में फंसकर बाप-बेटे की मौत, गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

रिपोर्ट- जावेद चौधरी

गाजियाबाद। गाजियाबाद के लोनी इलाके के ट्रोनिका सिटी में एक गंभीर हादसा हो गया है। जहां एक अचार फैक्ट्री के बेसमेंट में बने सीवर टैंक में सफाई करने गए पिता पुत्र सहित 3 लोगों की मौत हो गई।

गाजियाबाद

बताया जा रहा है कि बेसमेंट में जहरीली गैस का दबाव काफी ज्यादा था। इसी वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में भी परेशानी आ रही थी। हादसे में लापरवाही किसकी है। इस पर उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए जा रहे हैं।

दरअसल, गाजियाबाद के ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र के दौलतपुर में लवकुश अचार की फैक्ट्री है। जहां तीन लोगों की मौत इस हादसे में हुई है। जिनमें दो लोग पिता पुत्र हैं।

यहां एक घर के अंदर आचार की फैक्ट्री चलायी जा रही है, जिसमें स्थित टैंक में दो व्यक्ति फैक्ट्री मालिक प्रवीण 35 वर्ष और उसके पिता लवकुश 62 वर्ष दोनों बाप बेटे सफाई के लिए सीवर टैंक में उतरे थे।

लेकिन टैंक के अंदर जहरीली गैस अधिक होने के कारण दोनों लोग बेहोश हो गए और टैंक में फंसे रह गये। सीवर टैंक में बेहोश पिता पुत्र को बचाने के लिए पड़ोस के हृदय नरायण नाम का व्यक्ति भी गया वह भी बेहोश हो गया।

यह भी पढ़ें:- राम विलास वेदांती की जनता से अपील, मोदी को बनाओ दोबारा प्रधानमंत्री

तीनों लोगो के फंसे होने और हालत गंभीर होने की सूचना पर स्थानीय पुलिस और फायर विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पास की दीवार को तोड़ा गया और टैंक में फायर की टीम ने पानी की बौछार कर जहरीली गैस को टैंक से बाहर निकाला गया। और जिला एमएमजी अस्पताल में भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने तीनो की मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें:- मोहर्रम को लेकर पुलिस और ज़िला प्रशासन सख्त, निकाला गया फ्लैग मार्च

स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि मामले में लापरवाही किस स्तर पर हुई है. इसकी जांच की जाएगी। और दोषी पाए जाने पर किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

देखें वीडियो:-

LIVE TV