टेस्ट टीम से बाहर किए गए तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर घरेलू क्रिकेट की ओर लौटे
लाहौर| आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज से पाकिस्तान टीम से बाहर किए गए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने अपनी खोई हुई फॉर्म और लय को हासिल करने के लिए अब घरेलू क्रिकेट का रुख किया है।
26 वर्षीय आमिर ने पिछले पांच मैचों में एक विकेट हासिल नहीं किया है और अब उन्होंने इसी के चलते घरेलू क्रिकेट में खेलने का फैसला किया है।
क्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, आमिर पाकिस्तान की घरेलू टीम डिपार्टमेंटल टीम सुई साउदर्न गैस कॉरपोरेशन (एसएसजीसी) से जुड़े हैं। वह तीन साल बाद इस टीम से जुड़े हैं। इससे पहले उन्होंने 2015 में एसएसजीसी टीम के लिए तीन मैच खेले थे।
यह भी पढ़ें: विवेक हत्याकांड: परिजनों से मिले राज बब्बर, कहा- सीएम योगी हैं गुनहगार
पाकिस्तान के लिए 33 टेस्ट, 46 वनडे और 41 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके आमिर ने इस वर्ष 10 मैचों में मात्र तीन विकेट हासिल किए हैं। वह हाल में संपन्न एशिया कप में भी विकेट के लिए संघर्ष करते रहे और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था।