Farmers Protest : सिंघु और टीकरी बॉर्डर के साथ यूपी गेट भी पर भी जमा प्रदर्शनकारी

तीन केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का धरना-प्रदर्शन 28वें दिन भी जारी है। कृषि कानूनों के विरोध में किसान अब केंद्र सरकार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर घेरने की कवायदों में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में किसान नेताओं ने इंग्लैंड के सांसदों को पत्र भेज अपील की है कि वह अपने पीएम को किसानों के समर्थन में भारतीय गणतंत्र दिवस समारोह में शिकरत करने के लिए आने से रोकें।

आपको बता दें कि किसानों ने केंद्र सरकार को जवाब देने के लिए अपनी नई रणनीति का ऐलान भी कर दिया है। जिसके तहत बुधवार को सभी संगठनों से मंत्रणा के बाद केंद्र सरकार को जवाब भेजा जाएगा। इस बीच किसान साफ कर चुके हैं कि सरकार बताए कि वह कृषि कानून रद्द करेंगे या नहीं इसके बाद ही वह तय करेंगे कि वह बातचीत के लिए जाएंगे या नहीं।

आपको बात दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसान कुंडली बॉर्डर पर भी जीटी रोड जाम कर धरना प्रदर्शन में लगे हुए हैं। इस बीच लगातार आसपास के लोगों की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं। वहीं इस बीच किसानों ने प्रीतमपुरा के पास जीटी रोड के साथ सर्विस रोड भी पूरी तरह से जाम कर दिया है। जहां से दोपहिया वाहनों की आवाजाही भी ठप कर दी गयी है। मंगलवार को युवा किसानों ने केजीपी एक्सप्रेस वे से जीटी रोड पर दिल्ली की ओर से उतरने वाले रोड को भी बंद कर दिया।

LIVE TV