
मुंबईः बॉलीवुड एक्टर फरदीन खान का आज जन्मदिन है. अपनी किलर स्माइल से लाखों को अपना बनाने वाले भले ही सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं. लेकिन आज भी फैंस फरदीन की एक झलक पाने के लिए बेकरार रहते हैं. उनके बर्थडे पर जानते हैं खास और दिलचस्प बातें.
8 मार्च 1974 को जन्मे फरदीन मशहूर एक्टर फिरोज खान के बेटे हैं.
फरदीन ने कई फिल्मों में काम किया. लेकिन उनकी फिल्में खास धमाल नहीं मचा पाईं. फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1998 में आई फिल्म प्रेम अगन से की थी. फरदीन ने जंगल, लव के लिए साला कुछ भी करेगा, ओम जय जगदीश, प्यारे मोहन, नो एंट्री, हे बेबी, ऑल द बेस्ट जैसी हिट फिल्में की हैं.
हे बेबी साल 2007 में आई थी, जो फरदीन के करियर की आखिरी हिट फिल्म थी. इसके बाद उन्होंने जय वीरू, लाइफ पार्टनर, डार्लिंग, एसिड फैक्ट्री, दूल्हा मिल गया जैसी फिल्में की थीं.
आखिरी बार बड़े पर्दे पर फरदीन साल 2010 में फिल्म ‘दूल्हा मिल गया’ में नजर आए थे और इसके बाद से ही उन्होंने पर्दे से दूरी बना ली.
फरदीन अगस्त 2017 में बेटे के पिता बने थे. फरदीन ने बेटे के जन्म के दो दिन बाद ही एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की थी. फरदीन ने 2005 में नताशा मधवानी से शादी की थी. उन्होंने अपने बेटे का नाम एजारियुस रखा है. उनकी एक बेटी डियानी भी है.