हमले में शहीद हुए बीएसएफ-सब इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के परिवार को मिलेंगे 50 लाख रुपये..

पाकिस्तान से हुई गोलाबारी में ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले बीएसएफ सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के परिवार को 50 लाख रुपये दिए जाएंगे।

जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में सीमा पार से हुई गोलाबारी में ड्यूटी के दौरान अपनी जान गंवाने वाले बीएसएफ सब-इंस्पेक्टर मोहम्मद इम्तियाज के परिवार को 50 लाख रुपये दिए जाएंगे। परिवार को बिहार मुख्यमंत्री कोष से 50 लाख रुपये से 29 लाख रुपये और राज्य सरकार की ओर से 21 लाख रुपये दिए जाएंगे। इम्तियाज का अंतिम संस्कार बिहार के सारण जिले के उनके पैतृक गांव नारायणपुर में पूरे सम्मान के साथ किया गया । इम्तियाज 10 मई को जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से सीमा पार से की गई गोलाबारी में शहीद हो गए थे।

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने परिवार से मुलाकात की और भारतीय सेना के अटूट साहस और प्रतिबद्धता का सम्मान करते हुए अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा, “हमने बिहार के बेटे मोहम्मद इम्तियाज को श्रद्धांजलि दी है । वह देश की सुरक्षा में शहीद हो गए। मैं उनके बेटे से भी मिला, कल मैं उनके परिवार से भी मिलूंगा। हम भारतीय सेना को सलाम करते हैं कि उन्होंने हर बार की तरह इस बार भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है…”
इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इम्तियाज को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उनके सर्वोच्च बलिदान को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि उनके परिवार को राज्य सरकार की ओर से अनुमानित सहायता राशि दी जाएगी।

LIVE TV