इस मामले में पुरुषों से कहीं ज्यादा आगे हैं महिलाएं

महिलाओं के अपेक्षामहिला और पुरुष दोनों की शारीरिक संरचना में बहुत सी विषमताएं होती हैं और पुरुष महिलाओं के अपेक्षा ज्यादा बलिष्ठ समझे जाते हैं। इसका मतलब ये है कि किसी भी काम को करने में महिलाओं की अपेक्षा पुरुषों में ज्यादा ताकत होती है, लेकिन महिलाएं इस एक मामले में पुरुषों पर काफी भारी पड़ती हैं। महिलाओं में पुरुषों की अपेक्षा कहीं ज्यादा स्टेमिना पाया जाता है।

‘बुलेटप्रूफ कॉफी’ चखते ही होगा ऐसा ब्लास्ट कि ख़ुशी से झूम उठेंगे आप  

एक ताजा अध्ययन में इस बात का खुलासा हुआ है कि चाहे वह उम्र के लिहाज से देखा जाए या दौड़ने व कार्य करने की क्षमता के आधार पर, दोनों ही मामलों में महिलाएं कुदरती और ऊर्जावान अभ्यास के बाद भी कम थकती हैं। इस नए शोध में कनाडा में ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय के अध्ययनकर्ता भी शामिल थे।

बचपन की गलती पड़ सकती है भारी, औलाद की खुशी से रह जाएंगे वीरान

यूबीसी में सहायक प्रोफेसर ब्रियान डाल्टन का इस मामले में कहना है कि वजन उठाने जैसे कार्यों में, जिनमें जोड़ों को हरकत की जरूरत नहीं होती है उनमें महिलाएं ज्यादा नहीं थकतीं हैं, लेकिन इस बात को रोजना की व्यावहारिक और बहुआयामी गतिविधियों में देखने के बाद यह पाया गया कि महिलाएं काफी बड़े अंतर से पुरूषों को पीछे छोड़ सकती हैं। इस अध्यन के अंतर्गत अध्ययनकर्ताओं ने आठ पुरूषों और नौ महिलाओं को शामिल किया था और उन पर ही यह परीक्षण आधारित है।

LIVE TV