Exit Poll के नतीजों से निवेशकों की गई चांदी, कमाए 4 लाख करोड़ से ज्‍यादा…

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले एग्जिट पोल में मोदी सरकार की वापसी के संकेत मिल रहे हैं। मोदी सरकार की ​वापसी की उम्मीद में शेयर बाजार मस्‍त नजर आ रहा है। सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स 1300 अंक मजबूत हो गया हैं।

 

चांदी

 

 

यही नहीं, सोमवार को कारोबार के शुरुआती मिनटों में निवेशकों की दौलत में 3.18 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हो गया। लेकिन कुछ देर बाद यह मुनाफा 4 लाख करोड़ से ज्‍यादा हो गया हैं।

 

जानिए 500 रुपये में मिल रही है आमों की मलिका, पहले से ही शुरू हुई बुकिंग…

बता दें की  शुक्रवार को जब शेयर बाजार बंद हुआ था, तब बाजार का मार्केट कैप 1,46,58,710 लाख करोड़ रुपये के करीब था. वहीं, सोमवार को शेयर बाजार का मार्केट कैप बढ़कर 1,49,76,896 करोड़ रुपये के करीब हो गया हैं।

जहां इस लिहाज से शेयर बाजार में 3.18 लाख करोड़ की बढ़त देखने को मिली है. इसके कुछ देर बाद सेंसेक्‍स ने 1300 अंक की तेजी दिखाई और मार्केट कैप 150.86 लाख करोड़ के करीब पहुंच गया हैं।

लेकिन आज के कारोबार में मोदी सरकार की वापसी की उम्मीद में सबसे ज्यादा तेजी बैंक शेयरों में देखी जा रही है। बैंक शेयरों में एसबीआई में 6 फीसदी, फेडरल बैंक में 6 फीसदी, पीएनबी में 5.5 फीसदी, इंडसइंड बैंक में 5.25 फीसदी, बैंक आफ बड़ौदा में 5 फीसदी और आईसीआईसीआई बैंक में 5 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।

कारोबार के शुरुआती दौर में ही 40 शेयरों के दाम उनके 52 सप्ताह के उच्चस्तर को छू गये जबकि 87 शेयर ऐसे भी रहे हैं जो उनके पिछले एक साल के निचले स्तर तक गिर गये।

 

देखा जाये तो इनमें बायकॉन, बिनानी इंडस्ट्रीज, जुबिलेंट और मोंसेंटो के नाम भी शामिल हैं.  जिन शेयरों के दाम अपने पिछले 52 सप्ताह के उच्चस्तर पर पहुंचे हैं उनमें बजाज फाइनेंस, डीसीबी बैंक, फेडरल बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसआरएफ, टाइटन, कोटक महिन्द्रा और पीवीआर के शेयर प्रमुख रहे हैं।

 

दरअसल लोकसभा चुनाव 2019 के एग्जिट पोल के नतीजे में मोदी सरकार की वापसी साफ दिखाई दे रही है. कमोबेश जितने एग्जिट पोल सामने आए उनमें सभी ने एनडीए को बहुमत दिया है।

 

वहीं सी वोटर, एबीपी नील्सन, टूडेज चाणक्य, टाइम्स नाउ-वीएमआर समेत करीब सात एग्जिट पोल के पोल ऑफ पोल्स की बात करें तो एनडीए की सीटों का आंकड़ा आसानी से 300 के पार जाता नजर आ रहा है।

 

 

LIVE TV