EVM को लेकर चुनाव आयोग ने किया बड़ा दावा, परिणाम आने में लग सकता है समय

बिहार चुनाव के नतीजो को लेकर चुनाव आयोग (Election Commission) ने दोपहर 1:30 बजे प्रेस कॉन्फेंस (Press Conference) का आयोजन किया था। इस दौरान चुनाव आयोग ने पत्रकारों से कहा कि, ‘यह कहने की आवश्यकता नहीं है कि अब तक मतगणना बिलकुल गड़बड़-मुक्त रही है। बिहार में लगभग एक करोड़ से अधिक वोटों की गिनती की गई है, जिसका मतलब है कि अभी तक महत्वपूर्ण जगहों को कवर किया जाना है।’ साथ ही बताया कि मतगणना की प्रक्रिया पहले की ही तरह समान्य चल रही है लेकिन इस बार कोरोना महामारी के चलते इसमें थोड़ी देर हो सकती है।


चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि, ‘ कानून के अनुसार, आज सुबह 8 बजे तक सभी पोस्टल बैलेट को गिनती के लिए प्राप्त कर लिया गया है। इसका सीधा मतलब यह है कि मतगणना केंद्रों पर सुबह 8 बजे तक प्राप्त पोस्टल बैलेट की आज मतगणना की गई। इससे जुड़ा हुआ डाटा संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर के स्तर पर उपलब्ध होगा।’


चुनाव आयोग के उपचुनाव आयुक्त सुदीप जैन (Sudeep Jain) ने जानकारी दी कि, ‘यह कई बार स्पष्ट किया जा चुका है कि ईवीएम से छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है। सुप्रीम कोर्ट ने एक से अधिक बार ईवीएम की अखंडता को बरकरार रखा है। आयोग ने 2017 में भी ईवीएम (EVM) को चुनौती देने के लिए दावा पेश किया था। ईवीएम की अखंडता को लेकर कोई संदेह नहीं है।’

LIVE TV