भारत-यूरोपी के साथ प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते पर जल्द औपचारिक वार्ता शुरू करेंगे

भारत- यूरोपीय संघ के कार्यकारी उपाध्यक्ष और व्यापार आयुक्त वालदिस डोम्ब्रोवस्किस ने कहा कि यूरोपीय संघ प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते पर भारत के साथ बातचीत बहुत जल्द शुरू करेगा। डोम्ब्रोवस्किस ने जिनेवा में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की बैठक से इतर वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘भारत के मंत्री पीयूष गोयल के साथ बैठक शानदार रही। मुक्त व्यापार समझौते को लेकर औपचारिक बातचीत जल्द शुरू करेंगे।’’

वही भारत के वाणिज्य सचिव बी वी आर सुब्रमण्यम ने अप्रैल में कहा था कि 27 देशों वाला यूरोपीय संघ और भारत काफी समय से लंबित मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत जून में शुरू करेंगे। भारत और ईयू के बीच यह समझौता विभिन्न मुद्दों के कारण मई 2013 से अटका है।

LIVE TV