फीफा यू-17 विश्व कप में स्ताउबली पहली महिला रेफरी

एस्थेर स्ताउबलीकोलकाता। स्विट्जरलैंड की एस्थेर स्ताउबली भारत की मेजबानी में खेले जा रहे फीफा अंडर-17 विश्व कप में पहली महिला रेफरी होंगी। वह जापान और न्यू कैलेडोनिया के बीच शनिवार को खेले जाने वाले मैच में रेफरी की जिम्मेदारी संभालेंगी।

कम होने का नाम नहीं ले रही बेन स्टोक्स की मुसीबतें, सामने आया एक और मामला

एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी गई।

यह फीफा की महिला फुटबाल को बढ़ावा देने की पहल का हिस्सा है।

फीफा विश्व कप की ट्रॉफी हम कोलकाता वापस आकर जीतना चाहते हैं : मेक्सिको कोच

स्ताउबली उन सात महिला रेफरियों में से हैं जिन्हें फीफा की रेफरी समिति ने भारत में खेले जा रहे अंडर-17 विश्व कप के दौरान होने वाले सेमिनारों में हिस्सा लेने के लिए मैदान की थ्योरी और प्रैक्टिकल जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी।

नेहरा ने किया क्रिकेट से सन्यास लेने का एलान, इस दिन खेलेंगे आखिरी मुकाबला

फीफा का पुरुष टूर्नामेंट के लिए महिला रेफरियों को चुनना फीफा रेफरी विभाग द्वारा शुरू किए गए शिक्षा कार्यक्रम का परिणाम है।

LIVE TV