(कोमल)
तेजस्वी प्रकाश ने रीयालटी शो बिग बॉस 15 के विनर का खिताब अपने नाम कर लिया है. प्रतीक सहजपाल को हराकर तेजस्वी सीजन की विनर बनी. शो के होस्ट सलमान खान ने रविवार को विनर और प्राइज मनी की घोषणा की. जिसमें तेजस्वी सीजन की विनर बनीं तो वहीं प्रतीक सहजपाल फर्स्ट रनरअप और करण कुंद्रा सेकेंड रनरअप रहै. वही बिग बॉस 15 के विनर के साथ ही सलमान खान ने एक और ऐलान किया, यह ऐलान एकता कपूर के ड्रामा नागिन के अगले सीजन से जुड़ा था.

सलमान खान ने बताया कि एकता कपूर के सुपरहिट ड्रामा नागिन के अगले सीजन की नागिन कोई और नहीं तेजस्वी प्रकाश होंगी. सलमान खान ने इस बात का खुलासा करते हुए तेजस्वी प्रकाश के फैंस को डबल खुशी दी.

बता दे कि, सलमान खान ने जैसे ही बिग बॉस के विनर के तौर पर तेजस्वी प्रकाश के नाम का ऐलान किया. वैसे ही सोशल मीडिया पर तेजस्वी के फैन उन्हें जीत की बधाई देने लग गए और उनकी जमकर तारीफ किये. लोग लगातार तेजस्वी की जर्नी को याद कर रहे हैं. साथ ही शो जीतने पर लगातार फैन उन्हें बधाई दे रहे हैं.

वहीं कई फैन नागिन में एंट्री के लिए भी तेजस्वी को बधाई दे रहे हैं. वही प्रतीक शो के विनर के नाम के ऐलान के बाद काफी निराश नजर आए। जब की प्रतीक, बिग बॉस 15 के विनर के नाम के ऐलान के बाद काफी इमोशनल हो गए. वही दूसरी ओर तेजस्वी, प्रतीक और करण कुंद्रा के बाद शमिता शेट्टी चौथे स्थान पर रहीं, जबकि कोरियोग्राफर निशांत भट ने फाइनल की दौड़ से बाहर होकर 10 लाख रुपये ले लिए.