Elon Musk की कंपनी स्पेस-एक्स ने Starlink Network को 32 देशों में किया उपलब्ध,भारत भी इस लिस्ट में शामिल

( माही )

Elon  Musk का Starlink  इन दिनों चर्चा का विषया बना है। स्टारलिंक सैटेलाइट कम्यूनिकेशन यानी Satcom एलॉन मस्क की कंपनी है, जो काफी मशहूर हैं। आपको बता दें कि सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस, स्टारलिंक (Starlink) को अब 32 देशों में उपलब्ध किया जा रहा है, जिसमें कि भारत का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं। आइए बताते हैं कि वो कौन से देश हैं जिनमें स्टारलिंक नेटवर्क लॉन्च किया जा रहा हैं और वह किस तरह से काम करेगा।

कई देशों में उपलब्ध हो रहा Starlink 

एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस स्टारलिंक (Starlink) को कई सारे देशों में जारी करने का ऐलान कर दिया गया हैं। एलन मस्क (Elon Musk) की कंपनी स्पेस-एक्स (SpaceX) ने  ट्विटर (Twitter) के जरिए ये अनाउन्स किया है कि स्टारलिंक को 32 देशों के लिए जारी किया जा रहा है। जिसमें भारत का नाम भी शामिल हैं।

मैप के जरिए इन्फॉर्मेशन

स्पेस-एक्स (SpaceX) ने ट्विटर (Twitter) पर एक मैप दिया हैं जिसके द्वारा आप सारी इन्फॉर्मेशन पता कर सकते हैं। दुनिया के मैप में देशों को नीले रंग के अलग-आलग शेड्स में रंगा गया है। हल्के नीले में जिन देशों को मार्क किया गया है, वहां स्टारलिंक नेटवर्क उपलब्ध है और कंपनी का कहना है कि ऑर्डर प्लेस करके तुरंत मंगाया जा सकता है। 

भारत को रखा ‘कमिंग सुन’ वाली केटेगरी में

भारत (India) को स्टारलिंक (Starlink) का एक अहम मार्केट समझा जा रहा था । पिछले साल भारतीय यूजर्स के लिए प्री-ऑर्डर्स भी शुरू कर दिए गए थे। लेकिन पिछले साल नवंबर में कंपनी को सरकार की तरफ से एक ऑर्डर आया जिसके मुताबिक स्टारलिंक की बुकिंग लेने से पहले कंपनी को लाइसेन्स लेना जरूरी है. इस ऑर्डर के चलते कंपनी ने सभी प्री-बुकिंग्स को कैन्सेल कर दिया और सबको रिफन्ड भी वापस कर दिया।

LIVE TV