जेब्रा ने लांच किए लेटेस्ट फीचर्स से लैस ‘इलीट 65 टी’ वायरसेल ईयरबड्स
नई दिल्ली। अपनी वायरलेस श्रृंखला का विस्तार करते हुए डेनमार्क की कंपनी जेब्रा की सहयोगी कंपनी जीएन नेटकॉम ने ‘इलीट 65 टी’ ट्र वायरसेल ईयरबड्स भारतीय बाजार में लांच किया, जिसकी कीमत 12,999 रुपये रखी गई है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस डिवाइस की बैटरी लाइफ 15 घंटे है (क्रेडल के साथ) तथा इसे आवाज के अनुभव को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।
‘इलीट 65 टी’ को स्थिर वॉयरलेस कनेक्शन सुनिश्चित करने तथा सबसे अच्छी वॉयस गुणवत्ता प्रदान करने के लिए बनाया गया है।
ये ईयरबड्स ‘जेब्रा साउंडप्लस’ एप के माध्यम से म्यूजिक इक्विलाइजर प्रयोग से वैयक्तिकृत संगीत अनुभव प्रदान करते हैं।
यह भी पढ़ें :-इंटरनेट यूज पर आई चौंकाने वाली रिपोर्ट, इंडिया के आगे निकल रहा ‘भारत’
इस डिवाइस का वजन बेहद हल्का है, जो दीर्घकालिक सुविधा को ध्यान में रखकर बनाया है तथा एक बार चार्ज करने पर यह 5 घंटों तक चलती है।
यह डिवाइस सभी प्रमुख वॉयस असिस्टेंट को सपोर्ट करता है, जिसमें अमेजन एलेक्सा भी शामिल है।
यह भी पढ़ें :-एम-टेक ने लांच किया किफायती दाम में 4जी स्मार्टफोन, जानिए क्या होगा खास
जेब्रा मोबाइल फीचर को जोड़नेवाली पहली कंपनी है, जो सीधे ईयरबड्स से एलेक्सा को एक्सेस करने की सुविधा देती है।