बीजेपी नेता के राइस मिल में बिजली कर्मी बनाए गए बंधक, पुलिस ने कराया मुक्त

उत्तर प्रदेश में इन दिनो बिजली विभाग की नजर बिजली चोरों पर है। जहां एक ओर कोयला के कमी के कारण निर्बाध बिजली आपुर्ति बाधित है, तो वहीं दूसरी ओर बिजली विभाग निर्बाध बिजली आपुर्ति हेतु अतिरिक्त बिजली खर्च को रोकने के लिए बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चला रखा है।

इसी बीच रायबरेली के राइस मिल में बिजली चोरी की जांच करने गए तीन बिजली कर्मचारियों को बंधक बना लिया गया। उनकी मदद करने गए पांच और कर्मचारी भी बंधक बन गए। सूचना मिलने पर करीब तीन घंटा बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर उन्हें मुक्त कराया।

बता दें कि परसदेपुर में पूर्व विधायक और बीजेपी नेता का राइस मिल है। राइस मिल कटिया फसाकर चलाया जाता था, जिसकी सूचना किसी व्यक्ति ने बिजली को दी। बिजली विभाग के तीन कर्मचारी इस शिकायत पर जांच करने के लिए मिल पर पहुंचे।

मिल पर पहुंचे बिजली कर्मियों को यह कहते हुए बंधक बना लिया गया कि पहले उस शिकायत कर्ता को बुलाओं जिसने बिजली चोरी की शिकायत की है। उसके बाद बिजली विभाग के अधिकारियों को मामले की जानकारी हुई तो अवर अभियंता, अधिशासी अभियंता व तीन अन्य बिजली कर्मी राइस मिल पहुंच गए।

वहां पहुंचे इन कर्मियों को भी बंधक बना लिया गया। काफी देर बाद बंधक बने बिजली कर्मचारियों ने मामले की सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को दी। उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को मुक्त कराया।

LIVE TV