रेल इंजन को रोकने के लिए ज़जीर से बांधा, सोशल मीडिया पर फ़ोटो वायरल

शिकोहाबाद रेलवे स्‍टेशन पर तैनात स्टेशन मास्टर ने रेलवे इंजन को पटरी पर दौड़ने से रोकने के लिए, स्टेशन के लूप लाइन पर खड़े रेल के इलेक्ट्रिक इंजन को लोहे की मोटी ज़जीर के ज़रिए पटरी से बांध दिया। किसी शख़्स ने लोहे की ज़जीर से बंधे इस इलेक्ट्रिक इंजन की फ़ोटो खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्‍ट कर दिया। सोशल मीडिया पर यह फ़ोटो खूब वायरल हो रहा है।

इस मामले पर शिकोहाबाद के स्टेशन मास्टर ने बताया की, “यह एक रुटीन की प्रैक्टिस है। जिसमें रेलवे के इंजन को बांध देते हैं। ऐसा देखा गया है कि रेल की पटरी के किनारे आवारा जानवर रेल के इंजन को धक्का मार देते हैं। जिससे इंजन आगे या पीछे पड़ सकता है और दुर्घटना होने की संभावना रहती है।”

स्टेशन मास्टर की इस बात पर एक सवाल भी उठ रहा है की रेल का इंजन क्या इतना हल्का या असुरक्षित है कि कोई जानवर उसको धक्का मार दे और वह चल पड़े?

यह भी पढ़ें – UP के चंदौली में हादसा, मालगाड़ी के 8 डिब्बे पटरी से उतरे

LIVE TV