Elections 2019: बीजेपी ने इस राज्य के 4 उम्मीदवार के नाम किए फाइनल, देखें लिस्ट

नई दिल्ली। भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए गुजरात की चार सीटों के प्रत्याशी फाइनल कर दिए हैं। रविवार को जारी लिस्ट के मुताबिक पाटन से बीजेपी ने भारतसिंह डाभी ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है। जूनागढ़ से राजेशभाई चुडास्मा को, आणंद से मितेशभाई पटेल को और छोटा उदयपुर से गीताबेन रथावा को उम्मीदवार बनाया गया है।

छोटा उदयपुर की सीट आरक्षित (एससी) है। तलाला उपचुनावों के लिए जसाभाई बराड को उम्मीदवार घोषित किया गया है।

बता दें, गुजरात में लोकसभा की 26 सीटें हैं और बीजेपी की कोशिश प्रदेश में क्लीन स्वीप की है। बीजेपी के लिए गुजरात प्रतिष्ठा का प्रश्न है क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह का गृह राज्य है। अमित शाह खुद भी इस बार गांधीनगर सीट से मैदान में हैं और शनिवार को लाव-लश्कर के साथ उन्होंने नामांकन भरा है। बीजेपी गुजरात में क्लीन स्वीप का दावा कर रही है।

इससे पहले 28 मार्च को जारी सूची में गुजरात की तीन सीटें फाइनल हुई थीं। तब केंद्र सरकार में मंत्री सहित तीन दिग्गज सांसदों के टिकट काटकर भाजपा ने उनकी राजनीतिक पारी पर विराम लगा दिया है।

पंजाब से मिली हार के बाद रोहित शर्मा को लगा दूसरा झटका, लगा 12 लाख का जुर्माना

इनमें देश के गृह राज्यमंत्री हरीभाई चौधरी, मध्य गुजरात के प्रभात सिंह चौहाण और सौराष्ट्र के दबंग नेता विट्ठल रादड़िया शामिल थे। तीनों सीट पर भाजपा ने नए चेहरों को मैदान में उतारा है। बनासकांठा से परबत पटेल, पोरबंदर से रमेश धडुक और पंचमहाल से रतन सिंह को टिकट दिया गया।

 

LIVE TV