विधानसभा चुनावों के लिए BJP ने नियुक्‍त किए प्रभारी, यूपी में इनको सौंपी कमान

पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने चुनाव प्रभारियों नियुक्त कर दिए हैं। आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े सूबे उत्‍तर प्रदेश के लिए धर्मेंद्र प्रधान, सह प्रभारी अनुराग ठाकुर और विवेक ठाकुर को चुनाव प्रभारी नियुक्‍त किया गया है। यूपी से ही लगे उत्‍तराखंड में प्रह्लाद जोशी, लॉकट चटर्जी और सरदार आरपी सिंह चुनाव प्रभारी होंगे। इसी तरह पंजाब में गजेंद्र सिंह शेखावत, गोवा में देवेंद्र फडणवीस और मणिपुर में भूपेन्द्र यादव चुनाव प्रभारी होंगे।

यूपी में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनावों को राज्‍य की योगी आदित्‍यनाथ सरकार के लिए कठिन चुनौती माना जा रहा है। योगी आदित्‍यनाथ इस समय अपनी पार्टी में ही असंतोष का सामना कर रहे हैं, जिसे दूर करने की कोशिश में दिल्‍ली का शीर्ष नेतृत्‍व जुटा हुआ है। राज्‍य में सत्‍तारूढ़ बीजेपी को इन चुनावों में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी से कड़ा मुकाबला मिल सकता है।

LIVE TV