El Colacho Festival: बीच सड़क पर नवजात बच्चे को लेटा कर की जाती हैं 400 साल पुरानी परंपरा

दुनिया में बहुत सारी संस्कृतियां और त्यौहार हैं। उनमें से कुछ इतने लंबे समय से प्रचलित हैं कि लोग यह नहीं बता सकते कि यह कब शुरू हुआ और इसके पीछे का तर्क क्या है जबकि अन्य सदियों से चले आ रहे हैं। जब किसी के घर में किलकारियां गूंजती हैं, तो कई तरह की रस्मों—रिवाजों का पालन किया जाता है। ऐसा ही एक त्योहार स्पेन में एल कोलाचो फेस्टिवल है। बेबी जंपिंग या डेविल जंपिंग फेस्टिवल के नाम से भी मशहूर यह परंपरा करीब—करीब 400 साल पुरानी है। यह उत्सव हर साल जून के मध्य में आयोजित किया जाता है।

Babies Protest for Insurance Rights After The El Colacho Baby Jumping  Festival - Sherpa Land

इसके तहत नवजात शिशुओं को उनकी माएं सड़क पर बिछाए गए बिस्तरों पर लिटा देती हैं। इसके बाद एक खास तरह की लाल और पीली ड्रेस पहने हुए लोग इन बच्चों के ऊपर से कूदते हुए जाते हैं। इन्हीं में से एक शख्स को डेविल या शैतान माना जाता है। बच्चों के ऊपर से कूदने की प्रक्रिया, तब तक जारी रहती है, जब तक कि वह डेविल उन पर से कूद कर चला नहीं जाता।

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस परंपरा को वहां के लोग बड़ी ही धूमधाम से मनाते हैं। इस परंपरा के साथ यह मान्यता भी जुड़ी है कि डेविल जब बच्चों के ऊपर से गुजरता है तो बच्चों के सारे पापों को नष्ट कर देता है या खुद अब्सॉर्ब कर लेता है और आने वाले समय में भी उन्हें बुरे काम करने से बचाता है।

El Colacho: Photos of 400-Year-Old Spanish Devil Baby Jumping Festival

बताया जाता है कि इस पारंपरिक स्पेनिश फेस्टिवल की शुरुआत 1600 में हुई थी। यह स्पेन के बर्गोस प्रांत में सासामोन के एक गांव कैस्टिलो डी मर्सिया में कॉर्पस क्रिस्टी की कैथोलिक दावत का जश्न मनाने के लिए हर साल मनाया जाता है।

यहां के लोगों में भले ही इस रीति के प्रति गहरी आस्था है। हालांकि कई लोग इसे अंधविश्वास मानते हैं। ऐसे लोगों का कहना है कि इसमें बच्चों को चोट लगने की संभावना है इसलिए यह खतरे से खाली नहीं है।

LIVE TV