NEET PG की 13 मई को होगी सुनवाई, परीक्षा टालने को लेकर हुई थी याचिका दायर

( रितिक भारती )

NEET PG 2022: पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल पाठ्यक्रमों में दाखिलों के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानी नीट पीजी 2022 (NEET PG) को टालने को लेकर दायर याचिका सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार हो गया है। सुप्रीम कोर्ट ने उम्मीदवारों के प्रदर्शन और परीक्षा की अहमियत को देखते हुए मामले का संज्ञान लिया है। 13 मई 2022 शुक्रवार का दिन महत्वपूर्ण हो सकती है।

नीट पीजी 2022 की परीक्षा की तारीख 21 मई, 2022 निर्धारित है और याचिकाकर्ता उम्मीदवार परीक्षा को आठ से 10 सप्ताह तक स्थगित करने की मांग कर रहे हैं। याचिका के आधार पर जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ मामले को तत्काल सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने पर सहमत हो गई है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा मामले को सुनवाई के लिए 13 मई को सूचीबद्ध किए जाने की जानकारी मिली है। नीट पीजी 2022 मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि वह इस मामले पर जल्द से जल्द सुनवाई करेगा।

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (पीजी) 2022 के लिए आवेदन किए कई उम्मीदवारों द्वारा दायर इस याचिका पर सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों न्यायमूर्ति डी.वाई. चंद्रचूड़ और पी. एस. नरसिंहा की खण्डपीठ द्वारा सुनवाई की जानी है। याचिका में मांग की गई है कि पिछले वर्ष की परीक्षा के आधार पर काउंसलिंग की प्रक्रिया अभी तक पूरी नहीं हुई है, ऐसे में परीक्षा का आयोजन फिलहाल टालने के आदेश शीर्ष अदालत द्वारा राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीई) को दिए जाएं।

उम्मीदवारों द्वारा दायर याचिका में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड द्वारा 4 फरवरी को जारी नोटिस को रद्द करने और परीक्षा स्थगित करने की मांग की गई है, जिसमें बोर्ड ने एग्जाम की तिथि 21 मई 2022 निर्धारित की है। दूसरी तरफ, इंडियन मेडिकल एसोशिएशन ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से पत्र लिखकर अपील की है कि नीट पीजी 2022 परीक्षा का 21 मई को आयोजन स्थगित किया जाए। आइएमए द्वारा अपने पत्र में कहा गया है कि वर्ष 2021 की काउंसलिंग और फिर परीक्षा में बेहद कम अंतर होने के चलते 5000 से अधिक मेडिकल इंटर्न अयोग्य हो गए हैं। कई मेडिकल इंटर्न जिन्होंने कोविड वारियर के तौर पर ड्यूटी निभाई वे फाइन एग्जाम में देरी और अपनी इंटर्नशिप पूरी न कर पाने के कारण नीट पीजी 2022 में सम्मिलित नहीं हो पा रहे हैं।

जल्द जारी होंगे नीट पीजी 2022 एडमिट कार्ड

बता दें कि एनबीई द्वारा 21 मई को नीट पीजी 2022 का आयोजन किया जाना है और यदि परीक्षा स्थगित नहीं होती है तो उम्मीदवारों के लिए नीट पीजी एडमिट कार्ड 2022 जल्द ही जारी किए जा सकते हैं। उम्मीदवार नीट पीजी 2022 एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।

LIVE TV