झांसी में शिक्षा विभाग के कर्मचारी को रिश्वत लेना पड़ा भारी, जानें क्या है पूरा मामला

झांसी जिले के मऊ रानीपुर ब्लाक में एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते हुए शिक्षा विभाग के कर्मचारी को रंगे हाथो पकड़ा है, बताया जा रहा है कि, खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में तैनात ए आर पी गजेंद्र कुमार को रिश्वत लेना भारी पड़ गया।

जहां सहायक शिक्षक पुष्पेंद्र द्वारा एंटी करप्शन टीम को शिकायत की गई थी। जिसके बाद एंटी करप्शन टीम ने ए आर पी पद पर तैनात गजेंद्र कुमार को रंगे हाथो रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय मड़वा में पदस्थ सहायक अध्यापक पुष्पेंद्र सिंह की मार्च में यूपी बोर्ड की परीक्षा में ड्यूटी लगाई गई बोर्ड परीक्षा में लगी ड्यूटी को काटने के लिए ₹5000 की डिमांड की गई थी इसके बाद ₹2000 में सौदा तय हो गया था। इस बात की जानकारी पुष्पेंद्र ने एंटी करप्शन टीम को दी जिसके बाद गजेंद्र कुमार को ₹2000 रिश्वत लेते वक्त गिरफ्तार किया गया।

LIVE TV