सामने आया बिटकॉइन घोटाले का बॉलीवुड कनेक्‍शन, एक्‍ट्रेस के घर पहुंचा समन

मुंबई। शिल्‍पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा एक बार फिर कानूनी फेर में फंस गए है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से उन्‍हें समन भेजा गया है। राज कुंद्रा को समन बिटकॉइन घोटाले के चलते भेजा गया है। उनसे इस सिलसिले में पूछताछ की जाएगी।

शिल्‍पा शेट्टी के पति

कुछ महीनेपहले ही बिटकॉइन घोटाले के मुख्‍य आरोपी गिरफ्तार किए गए थे। दोनों मुख्‍य आरोपियों ने मिलकर तकरीबन 2200 करोड़ रुपये का घोटाला किया था। आरोपी अमित ने पूछताछ के दौरान राज कुंद्रा का नाम लिया है। उसके मुताबिक राज के अलावा कई और बॉलीवुड सितारे इस घोटाले में शामिल हैं।

ख़बरों के मुताबिक़, अमित भारद्वाज और विवेक भारद्वाज नाम के दो भाई अपने 5 साथियों के साथ मिलकर एक कंपनी चलाते थे। इस कंपनी का नाम जीबी माइनिंग (गेन बिटकॉइन) था। ये दोनों भाई एक को दूसरे से जोड़ने की पॉलिसी को बेस मानकर अपनी कंपनी चला रहे थे। इस कंपनी का मकसद मार्केट में क्रिप्टोकरंसी के जरिए पैसे बनाना था।

रुपये को दुगना करने का लालच देकर इन्होंने लाखों लोगों को अपनी कंपनी में इन्वेस्ट करने का मौका दिया। जो लोग पूरी तरह इनकी स्कीम समझ लेते थे वो दूसरों को भी इनकी कंपनी में निवेश करने को कहते थे। इन्होंने ऑफर दिया था कि जो भी निवेशक नए लोगों को जोड़ेगा उसे इन्सेन्टिव भी मिलेगा।

आरोप है कि कंपनी ने वेबसाइट गेनबिटकॉइन (GainBitcoin) के जरिए 2000 हजार करोड़ का घोटाला किया।

बताया जा रहा है की ये दोनों भाई बैंकॉक से दिल्ली वापस आए थे। ईडी ने उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी कर रखा था। जैसे ही ये भारत वापस आए इन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में पता चला है कि अमित ने दिल्ली में केंद्रीय विद्यालय से अपनी पढ़ाई की और नांदेड़ में एमजीएम इंजिनियरिंग कॉलेज से स्नातक की डिग्री ली। साल 2013 में अमित ने HighKart।com वेबसाइट शुरू की।

वेबसाइट शुरू होने के बाद इन्होंने दावा किया कि यह पहली ऐसी ऑनलाइन रिटेलर कंपनी है, जो बिटकॉइन भी स्वीकार करती है। इस वेबसाइट पर इलेक्ट्रॉनिक्स, मेन्स फैशन, फिटनेस गियर और घर का सामान मिल जाता था। इस काम में अमित का भाई विवेक भी शामिल था।

LIVE TV