ED के सामने फिर एक बार पेश हुए रॉबर्ट वाड्रा, फेसबुक पोस्ट लिखकर बयां किया दर्द…

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने एक बार फिर फेसबुक पोस्ट लिखा. मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ से पहले वाड्रा ने अपने स्वास्थ्य को लेकर आ रही खबरों पर बयान जारी किया. उन्होंने कहा कि मैंने लगभग एक दशक तक निराधार आरोपों के खिलाफ लड़ाई लड़ी है. आज वाड्रा एक बार फिर से ईडी के दफ्तर में पेशी के लिए पहुंचे हैं.

 

राबर्ड वाड्रा

 

बता दें की रॉबर्ट वाड्रा ने लिखा, ‘जैसे कि मैं ईडी ऑफिस 13 वीं बार जा रहा हूं, लगभग 80 घंटे उनके किसी भी प्रश्न का उत्तर दिया है, बीच में ही अनावश्यक ड्रामा किया जाता है. मेरी स्वास्थ्य संबधी जानकारियां सार्वजनिक की जाती है जो की मेरे प्रति एक बहुत ही गलत कार्य है.

 

महाराष्ट्र में कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ी, राधाकृष्ण ने छोड़ी पार्टी, हो सकते हैं BJP में शामिल !

जहां आगे वाड्रा ने लिखा, ‘मेरा जीवन अलग है और मैंने लगभग एक दशक तक बेबुनियाद आरोपों के खिलाफ लड़ाई लड़ी है, अपने स्वास्थ्य से संबंधित मुद्दों के प्रति लापरवाही की है, लेकिन मैं अपना समय उन लोगों के साथ बिताता हूं जिन्हे जरूरत है, जो बीमार हैं, जो देख नहीं सकते हैं और अनाथ बच्चों के चेहरे पर जो हंसी आती है उससे मुझे आगे बढ़ने की ताकत मिलती है.’

वाड्रा ने लिखा, ‘शारीरिक स्थितियां बदल सकती हैं, लेकिन दिमाग नहीं बदल सकता. मैं सत्य पर दृढ़ हूं और यह मेरी तरफ से आनेवाले समय में एक किताब की तरह होगी जो दुनिया को मेरा दृष्टिकोण स्पष्ट और साफ कर सकेगी.’

वहीं सोमवार को वाड्रा ने कोर्ट में कहा था कि उनकी बड़ी आंत में ट्यूमर है. जहां बड़ी आंत के ट्यूमर का सही इलाज हो, वो जगह आप बता दीजिए मैं वहां चला जाऊंगा. फिर वाड्रा को नीदरलैंड और यूएस बताया गया, इसलिए अब वाड्रा को इन दो देशों में अपना इलाज कराने की मंजूरी दी गई.

देखा जाये तो वाड्रा ने स्वास्थ्य संबंधी कारणों का हवाला देते हुए ब्रिटेन और अन्य देशों की यात्रा की अनुमति मांगी थी. वाड्रा को लंदन जाने की अनुमति नहीं दी गई.

इससे पहले गुरुवार को रॉबर्ट वाड्रा ईडी के सामने पेश हुए थे. उनकी पत्नी प्रियंका गांधी एक बार फिर रॉबर्ट वाड्रा को ईडी दफ्तर छोड़ने आई थीं. आज फिर ईडी ने वाड्रा को बुलाया है. आज भी वह दोपहर में ईडी दफ्तर पहुंचेंगे.

दरअसल यह पूरा मामला विदेशों में रॉबर्ट वाड्रा की 19 लाख पाउंड की संपत्ति के मालिकाना से जुड़ा है, जिसमें टैक्स से बचने के लिए अघोषित विदेशी संपत्ति होने का भी आरोप है. ईडी पहले भी रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ कर चुकी है. उनसे अब तक कुल 80 घंटे पूछताछ हो चुकी है.

ईडी का दावा है कि मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े इस मामले में रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ उनके पास दस्तावेज और ई-मेल की शक्ल में कई ठोस सबूत मौजूद हैं. ईडी का कहना है कि लंदन में प्रॉपर्टी को गलत तरीके से खरीदा गया है और इसमें कालेधन का इस्तेमाल किया गया है.

 

LIVE TV