
आपको बता दें कि आज संसद में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट को पेश किया जायेगा. इस आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट को संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी. आज सुबह 11 बजे राष्ट्रपति कोविंद संसद के सेंट्रल हाल में दोनों सदनों को संबोधित करेंगे. राष्ट्रपति कोविंद के संबोधन के बाद बजट सत्र की शुरूआत हो जाएगी.
वित्तीय स्थिति की मिलेगी जानकारी-
अगर मीडिया रिपोर्ट की मानें तो आज दोपहर दो बजे पार्लियामेंट लाइब्रेरी में बीजेपी की एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक हो सकती है, इसके अलावा दोपहर 3.30 बजे NDA की बैठक हो सकती है. आपको बता दें कि इस आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट से देश के वित्तीय हालातों का जायजा मिलता है. ये रिपोर्ट आर्थिक जानकारों की मदद लेकर वित्त मंत्रालय तैयार करता है, जिसे वित्त मंत्री बजट से पहले संसद में पेश करती हैं.
जम्मू के नगरोटा में आतंकी मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, एक पुलिसकर्मी घायल
दो चरणों में पेश होगा बजट-
1 फरवरी को पेश होने वाले बजट सत्र को 2 चरणों में बांटा गया है, बजट सत्र का पहला चरण 31 जनवरी से 11 फरवरी तक चलेगा और दूसरा चरण में बजट सत्र 2 मार्च से 3 अप्रैल तक चलेगा.