जम्मू के नगरोटा में आतंकी मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, एक पुलिसकर्मी घायल

जम्मू के नगरोटा में एक टोल प्लाजा पर आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकी मार गिराए गए. जबकि इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया. जानकारी के अनुसार आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है. आपको बता दें कि शुक्रवार सुबह 5 बजे नगरोटा इलाके में हमला बोलकर गोलीबारी शुरू कर दी.

जम्मू के नगरोटा

अभी भी जारी है मुठभेड़-

जम्मू के नगरोटा में एक टोल प्लाजा पर आतंकियों ने हमला बोलकर गोलीबारी शुरू कर दी. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबालों ने तीन आतंकियों को मार गिराया, जबकि सूत्रों के अनुसार इस हमले में एक पुलिसकर्मी के घायल होने की भी सूचना है. आपको बता दें कि अभी भी सुरक्षा बालों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. ये हमला  सुबह 5 बजे नगरोटा इलाके में हमला बोला.  आतंकियों ने बान पुलिस चेक पोस्‍ट पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी थी.

23 बच्चों को अगवा करने वाले सुभाष की एनकाउंटर में मौत, ग्रामीणों ने पत्नी को भी उतारा मौत के घाट

जम्‍मू-श्रीनगर हाइवे को किया गया बंद-

आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर हाईवे  को सुरक्षा कारणों के चलते फिलहाल बंद कर दिया गया है. आस-पास के लोगों ने कहा कि आतंकी ट्रक से आये थे. उसके बाद आतंकियों ने चौकी को निशाना बनाया. पूरे एरिया को सुरक्षाबलों ने घेर लिया और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

LIVE TV