Dussehra Well Wishes 2020: अपने रिश्तेदारों व परिजनों को दे कुछ इस तरह दशहरा की शुभकामनाएं

देश में नवरात्रि के पावन पर्व के बाद विजयादशमी यानी दशहरा मनाया जाता है। विजयादशमी मनाने के पीछे की पौराणिक कथा है कि इस दिन प्रभु श्री राम ने रावण का वध किया था। हिंदुओं के लिए यह पर्व बड़ा खास होता है वे इसे बुराई पर अच्छाई की जीत मानते हुए इसे मनाते हैं। विजयादशमी को हिंदू पंजाग के अनुसार आश्विन मास की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को मनाया जाता है। यह पर्व दिवाली से 20 दिन पहले मनाया जाता है। प्राचीन काल से चली आ रही रावण का पुतला जलाने की प्रथा को विजयादशमी के दिन देखने को मिलता है।

vector illustration of Lord Rama killing Ravana in Happy Dussehra festival of India

बतादें कि इस साल विजयादशमी को 25 अक्टूबर 2020 को मनाया जाएगा। इस साल कोरोना के कारण सभी त्यौहार फीके पड़ गए वहीं इस साल पहले की तरह त्यौहार मनाने की अनुमति नही है। हर साल विजयादशमी के दिन रावण के बड़े-बड़े पुतले बनाए जाते थे, मेला लगता था, कमेटी बनायी जाती थी पर यह सभी कुछ शायद इस साल देखने को ना मिले।

पहले की तरह ना तो आप किसी के घर जा सकते हैं और ना ही आप के घर कोई आ सकता है। पर कोई बात नही ऐसे में आपका बाहर जाना ठीक भी नही आप अपने प्रिय व करीबी लोगों को अपने फोन से शुभ व मंगल कामनाएं भेज सकते हैं। हम आपको कुछ संदेश बताएंगे जिसे आप अपने चाहने वालों के साथ साझा कर सकते हैं।

  1. हर पल आपका जीवन हो सुनहरा
    घर आपके रहे खुशियों का पहरा
    रहें आप कहीं भी जहां में
    आपके लिए शुभ हो यह पवित्र दशहरा

2.अधर्म पर धर्म की जीत,
अन्याय पर न्याय की विजय,
बराई पर अच्छाई की जय-जय कार,
यही है दशहरा का त्यौहार।

  1. इससे पहले की दशहरा की शाम हो जाए,
    मेरा संदेश औरों की तरह आम हो जाए,
    सारे मोबाइल नेटवर्क जाम हो जांए
    और विश करना आम हो जाए
    आप सभी को दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएं
  2. हो आपकी जिंदगी में खुशियों का मेला
    कभी ना आए कोई झमेला
    सदा सुखी रहे आपका बसेरा
    मुबारक हो आपको यह शुभ दशहरा

5.फूल खिले खुशी आप कदम चूमे,
कभी ना हो दुखों का सामना,
धन ही धन आए आप के अंगना,
यही है हमारी मनोकामना,
आप सभी को दशहरे की शुभकामना।

LIVE TV