
बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा में पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए यहां एक भोजनालय ने शनिवार को मुफ्त में डोसा पड़ोसा। नरुपथुंगा रोड स्थित एक भोजनालय अन्य मतदाताओं को भी उनकी अंगुलियों पर स्याही की निशान देखकर मुफ्त में काफी बांट रहा था।
कर्नाटक में 5.06 करोड़ मतदाताओं में पहली बार मतदान करने का अधिकार पाने वाले 18 से 19 साल के मतदाताओं की संख्या 15.42 लाख है। मतदान केंद्रों से बाहर निकलते समय कई मतदाताओं ने अपनी तर्जनी (अंगुली) पर लगी स्याही की निशान के साथ सेल्फी ली।
यह भी पढ़े:- 31 मई तक बंद रहेगा चंडीगढ़ एयरपोर्ट, यात्रियों के साथ सेना भी होगी परेशान
अस्पतालाओं में भर्ती मरीज भी रोगीवाहन से मतदान केंद्र पहुंचकर अपना मतदान किया। धूप व गर्मी की परवाह किए बगैर मतदाता कतारों में लगे थे। बेलागवी, मडिकेरी और धारवाड़ जिलों में दुल्हनों ने भी शादी में जाने से पहले मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाले।
यह भी पढ़े:-लाल किला के बाद अब रेलवे प्लेटफॉर्म की बारी, गूंजेगी शहनाई और मनेगा मुंडन
इस बीच बेंगलुरु से 630 किलोमीटर दूर कलबुर्गी में सैकड़ों गांववासियों ने इलाके में मूलभूत सुविधाओं का अभाव होने के विरोध में मतदान का विरोध किया।
देखें वीडियो:-