इस बड़े मुद्दे के कारण बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष पर हुआ एसिड अटैक
रिपोर्ट- रितिक द्विवेदी
पीलीभीत। जहां एक तरफ प्रदेश सरकार अपराध मुक्त यूपी का वादा कर रही है वहीं दूसरी आेर हाे रहे लगातार अपराधाें ने सरकार की पाेल खाेल के रख दी। ताजा मामला पीलीभीत का है आपकाे बताते चले पीलीभीत मे बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष चांद खान पर अब्दुल रफ़ीक सहित अज्ञात लोगों ने एसिड अटैक किया है।
दरअसल मामला आपसी पैसो के लेन देन का बताया जा रहा है। पीड़ित चांद खान ने पुलिस को दी तहरीर में रफ़ीक सहित अज्ञात लोगों पर आरोप लगाते हुए बताया कि उन्होने प्लॉट खरीदने को लेकर अब्दुल रफ़ीक को 10 लाख रूपए दिए थे। जिसको लेकर दोनो के बीच रूपए के लेन देन का मामला था।
कई दिनो से रफ़ीक प्लॉट के बदले ली गई रकम वापस नहीं कर रहा था। इसी बीच रफ़ीक ने पूर्व नगर अध्यक्ष चांद को निरंजन कुन्ज कॉलोनी बुलाकर उस पर एसिड फेंक जान से मारने की कोशिश की।
सपा मुखिया का बड़ा बयान, “देश को आंतरिक नुकसान पहुंचा रहा सीबीआई का आपसी संघर्ष”
वहीं किसी तरह आनन फानन मे पीडित चांद खां को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। वहीं मौके की सूचना पर पहुची पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच करने की बात कही है।