इंडियन मार्केट में लॉन्च हुई डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1260

नई दिल्लीः डुकाटी इंडिया ने अपनी नई सुपरबाइक लॉन्च कर दी है. बाइक की इस रेंज का नाम डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1260 है. मल्टीस्ट्राडा 1260 एक पावरफुल एडवेंचर बाइक है. भारतीय बाजार में इस बाइक को दो वेरिएंट में लॉन्च किए गए हैं. मल्टीस्ट्रेडा 1260 वाले वेरिएंट की कीमत 15.99 लाख रुपये (एक्स शोरूम) और ज्यादा-स्पेसिफिकेशन वाला 1260 S की कीमत 18.06 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है.

डुकाटी मल्टीस्ट्राडा

ये बाइक बाकी बाइक से अलग और बेहतर है. इस लॉन्च हो रही सुपरबाइक में कई खूबियां है, जो बहुत ही शानदार है.

मल्टीस्ट्राडा 1260 में 1262 सीसी का पावरफुल इंजन होगा. यह 9500 आरपीएम पर 158 हॉर्सपावर की ताकत जेनरेट करेगा. यह इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया जाएगा. यह 7500 आरपीएम पर 129.5 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करेगा.

नई बाइक में मेकओवर देखने को मिलेगा ताकि एयरोडायनैमिक्स को बेहतर किया जा सके. अलॉय वील्ज को भी री-डिजाइन किया गया है.

डुकाटी 1260 में क्लच का उपयोग किए बिना गियरशफ्ट की अनुमति देता है. डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 1260 के इलेक्ट्रॉनिक्स पैकेज में व्हील कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) जैसे फीचर्स मौजूद हैं.

LIVE TV