दिल्ली यूनिवर्सिटी में बनेगा ‘दिल्ली स्कूल ऑफ जर्नलिज्म’
नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी अब ‘दिल्ली स्कूल ऑफ जर्नलिज्म’ बनाकर अगले साल से पत्रकारिता में 5 साल का कोर्स शुरू करने जा रही है। इसमें पत्रकारिता के सभी आयामों को शामिल कर क्वॉलिटी एजुकेशन दी जाएगी। इसके साथ ही पत्रकारिता के मौजूदा कोर्स भी जारी रहेंगे।
दिल्ली स्कूल ऑफ जर्नलिज्म के तहत शुरू किए जाने वाले 5 साल के इस कोर्स में स्टूडेंट्स चाहें तो 3 साल बाद ग्रैजुएट डिग्री लेकर ही रुक सकेंगे। वे चाहें तो 5 साल पूरे कर मास्टर डिग्री ले सकेंगे। दिल्ली यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर योगेश त्यागी के मुताबिक, दिल्ली स्कूल ऑफ जर्नलिज्म का मुख्य उद्देश्य अच्छी क्वॉलिटी की एजुकेशन देने के लिए बेहतर सेंटर बनाना है।
उन्होंने कहा कि साथ ही स्टूडेंट्स को ऐसी ट्रेनिंग देना है ताकि वे टैलेंट, स्किल और प्रोफेशनल रवैये के साथ इस फील्ड में प्रवेश करें।