बिहार के 40 पैक्सों में लगाई जाएंगी ड्रायर मशीनें : सुशील मोदी

पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने यहां बुधवार को कहा कि राज्य में चयनित 40 प्राथमिक कृषि साख सहयोग समिति (पैक्स) में शीघ्र ही ड्रायर मशीनें लगाई जाएंगी।

सुशील मोदी

उन्होंने कहा कि इससे नमीयुक्त धान को दुरुस्त किया जा सकेगा। राज्य में 15 नवम्बर से शुरू होने वाली धान अधिप्राप्ति की तैयारी की समीक्षा बैठक करते हुए मोदी ने कहा कि धान की खरीद के लिए राज्य सरकार ने राज्य सहकारी बैंक को 674 करोड़ रुपये उपलब्ध कराने के साथ 500 करोड़ रुपये की बैंक गारंटी दी है।

इस बैठक में सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सहित विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

किसानों से अधिक से अधिक संख्या में निबंधन कराने की अपील करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान समय तक 7000 किसानों ने अपना ऑनलाइन निबंधन कराया है। उन्होंने कहा कि धान में 17 प्रतिशत से अधिक नमी की मात्रा होने पर केन्द्र सरकार से नियम को शिथिल करने का राज्य सरकार आग्रह करेगी।

आम आदमी पार्टी का बड़ा खुलासा, खोल दी शिवराज और बीजेपी की पोल

मोदी ने कहा, “खाद्य आपूर्ति विभाग से धान की खरीद शुरू होने से पहले चावल मिलों के चयन और टैगिंग के लिए कहा गया है। इस साल सभी क्रय केन्द्रों पर धान अधिप्राप्ति शुरू होने के पहले से ही बैनर लगा कर किसानों को जागरूक करने का भी निर्देश दिया गया है।”

आरोपों पर जेटली ने किया पलटवार, कह दी ऐसी बात की चारों खाने चित्त हुई कांग्रेस

पिछले वर्ष 1.65 लाख किसानों से 11.83 लाख मीट्रिक टन धान की अधिप्राप्ति की गई थी। सहकारी समितियों के पास 10.67 लाख मीट्रिक टन धान के भंडारण की क्षमता है, जबकि 1.54 लाख मीट्रिक टन क्षमता के भंडारगृह निर्माणाधीन हैं। मोदी ने कहा कि किसानों को परेशानी से बचाने के लिए सभी क्रय केन्द्रों पर माप तौल मशीनें और नमी मापक यंत्र भी उपलब्ध कराए गए हैं।

देखें वीडियो:-

LIVE TV