युद्ध की आहट! डोकलाम के बाद तिब्बत में दादागिरी दिखा रहा चीन
नईदिल्ली: डोकलाम विवाद के बाद चीन ने अपनी ताकत तिब्बत में दिखानी शुरू कर दी है. चीन ने तिब्बत में फाइटर जेट और नेवी के वॉरशिप्स तैनात कर दिए हैं. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि चीन भारत को उकसा रहा है.
एक समाचार अखबार के मुताबिक इंटेलिजेंस नोट में कहा गया है कि बीते तीन सप्ताह में फाइटर जेट्स की संख्या 47 से 51 के करीब हो गई है. पिछले साल की तुलना में यह संख्या 10 एयरक्राफ्ट अधिक है ल्हासा-गोंगका में चीन ने 8 फाइटर जेट्स तैनात किए हैं.
डोकलाम विवाद के बाद तिब्बत में नौटंकी
साथ ही एयर मिसाइल सिस्टम्स समेत 22 एमआई-17 हेलिकॉप्टर्स समेत कई अन्य बड़े हथियार भी तैनात हैं. इसके साथ चीनी वायु सेना के 18 एयरक्राफ्ट्स और 11 एमआई-17 अनमैन्ड एरियल वीकल्स भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें : इस्लामिक संगठन ने मार गिराया रूसी विमान, जवाबी कार्रवाई में 30 आतंकी ढेर
बता दें कि डोकलाम में चीन के सैनिकों के सर्दी में भी जमे होने की खबर है, इसलिए विश्वास बहाली की जरूरत समझी जा रही है. दोनों देशों के विदेश मंत्रियों के बीच हाल में बातचीत हुई थी, इसमें माना गया था कि दोनों देशों में विश्वास बढ़ाए जाने की जरूरत है, इसके लिए बार-बार मिलते रहना होगा.