बिल्ली से ज्यादा समझदार होता है कुत्ता, वजह जानकर रह जाएंगे दंग

जानवर पालनालोगों को जानवर पालना अच्छा लगता है. लेकिन दो ऐसे जानवर हैं, जो लगभग लोग पालते ही हैं. इन दो जानवरों के नाम कुत्ता और बिल्ली हैं. किसी को कुत्ता पालना पसंद है तो किसी को बिल्ली पालना पसंद हैं. इन दोनों में से ज्यादा समझदार कौन है ये शायद ही किसी को पता हो. लेकिन एक स्टडी में इस बात का खुलासा हो गया गई कि दोनों में से कौन बुद्धिमान है.

अमेरिका के वेंडरबिल्ट यूनिवर्सिटी मनोवैज्ञानिक सुजाना हरकुलानों ने इस पर स्टडी की है. उनके मुताबिक, कुत्ते बिल्लियों से ज्यादा समझदार होते हैं. कुत्तों में 530 मिलियन कॉर्टिकल न्यूरॉन्स होते हैं और बिल्लियों में लगभग 250 मिलियन न्यूरॉन्स होते हैं.

बिल्लियों और कुत्तों के अलावा शेर और भालू सहित कुछ पसंदीदा प्रजातियों की भी जांच की. बता दें, न्यूरॉन्स से पता चलता है कि भविष्य में उनके पास क्या-क्या होने वाला है.

स्टडी में पाया गया है कि बिल्लियों के मुकाबले कुत्तों में ज्यादा शक्ति होती है. भले ही बिल्लियों में ज्यादा फुर्ती हो लेकिन कुत्तों के पास सबसे ज्यादा दिमाग होता है.

सुजाना हरकुलानों ने कहा- ”मेरा मानना है कि पशुओं में न्यूरॉन्स काफी महत्वपूर्ण होते हैं. खास कर सेरेब्रल कॉर्टेक्स में, जिससे वो अपनी आंतरिक मानसिक अवस्था को निर्धारित करते हैं.”

अक्सर सोशल मीडिया पर कुत्ते और बिल्ली के वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें दोनों एक-दूसरे को परेशान करते नजर आते हैं. इन वीडियो में दोनों में से कोई भी जीते. लेकिन समझदार तो कुत्ते ही होते हैं.

LIVE TV