क्या आप भी मेमोरी कार्ड में सेव करते हैं डाटा, लेकिन क्या करें जब मेमोरी कार्ड हो जाये ख़राब

नई दिल्ली| आजकल आपने गौर किया होगा की स्मार्टफोन में लोग काफी डाटा सेव करने लगे है और अच्छे स्मार्टफोन्स भी दिया जाने लगा है। आपके मेमोरी कार्ड से आपका सारा डाटा डिलीट हो जाता है।

क्या आप भी मेमोरी कार्ड में सेव करते हैं डाटा, लेकिन क्या करें जब मेमोरी कार्ड हो जाये ख़राब

उन डिलीट हुए डाटा को रिकवर करना भी काफी मुश्किल होता है। आपको बता दें कि, ऐसा आपके फोन में वायरस आने की वजह से होता है। मेमोरी कार्ड के खराब होने या करप्ट होने की मुख्य वजह एंड्रायड मोबाइल में वायरस होता है। ऐसे में यह भी बताएंगे कि खराब मेमोरी को कैसे ठीक किया जा सकता है।

1.सबसे पहले आप अपनी मेमोरी कार्ड पर बने तांबा पिन अच्छी तरह से खरोंच लें। इससे आपकी मेमोरी कार्ड ठीक हो सकता है अगर उस पर स्टेन होगा तो खुरचने से साफ़ हो जायेगा और मेमोरी कार्ड काम करने लगेगा।

2.अगर गलती से डिलीट हो गया है तो आपका मेमोरी कार्ड डाटा रिकवर के कई एप्स  की सहायता से अपना डाटा दोबारा रिस्टोर कर सकते है।

3.सबसे पहले अपने मेमोरी कार्ड को अपने कंप्यूटर से कनेक्ट करें। इसके बाद कंट्रोल आर कमांड दें। अब जो विंडो ओपन होगी उसमें सीएमडी लिखकर एंटर करें।

4.मेमोरी कार्ड का नाम उसमे डालें। उदाहरण के तौर पर अगर मेमोरी कार्ड का नाम M है तो M टाइप कर एंटर करें। इसके बाद फॉर्मेट M टाइप कर एंटर करें।

इसके बाद एक कंफर्मेशन मैसेज आएगा उसमें हां के लिए y या ना के लिए n एंटर करें। यहां y पर क्लिक करने पर आपका मेमोरी कार्ड फोरमेट होना शुरू हो जाएगा और उसके बाद आपका मेमोरी कार्ड ठीक हो जाएगा।

LIVE TV