ब्लड डोनेट करने से न घबराएं मिलते हैं कई फायदे

अक्सर आपने देखा होगा कि लोग स्वस्थ्य रहने के बाद भी रक्तदान करने से कतराते हैं। उसका कारण हैं उनके रक्तदान न कर पाने के बारे में सही और उचित जानकारी न होना। रक्त दान करने से आपके शरीर की एनर्जी कम नहीं होती बल्कि आपके शरीर से बहुत सी बीमारियों का नाश होता है। आइये जानते हैं रक्तदान करने से क्या-क्या फायदे होते हैं।

ब्लड डोनेट

कौन कर सकता है रक्तदान

रक्तदान करना किसी के लिए भी एक आसान प्रकिया है। बस 16 साल और 50 किग्रा से अधिक का कोई भी व्यक्ति रक्तदान कर सकता है।

यह भी पढ़े:जिंदगी खत्म नहीं होने देंगे ये बीज, पूरी दुनिया में मुश्किल से हैं मिलते

रक्त कोशिकाओं का बनना

शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए नई रक्त कोशिकाओं का बनना भी बहुत ही जरूरी है। नियमित रूप से रक्तदान करने के बाद जो नया खून बनता है वो आपके शरीर के लिए बहुत ही आवश्यक होता है। इसलिए समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए।

कैंसर का खतरे

कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से बचाव के लिए भी आप रक्त दान करें। नियमित रक्तयदान करने से कैंसर व दूसरी बीमारियों के होने का खतरा भी कम हो जाता है, क्योंकि यह शरीर में मौजूद विषैले पदार्थों को बाहर निकालता है। रक्तदान को महादान भी कहते हैं क्योंकि सिर्फ यही ऐसा दान है जो दूसरों की जान बचाता है।

यह भी पढ़े:फूला गला जल्द ही पिचक जाएगा,बस करें ये काम

कैलोरी जलती है

जिन लोगों का वजन बढ़ा हुआ हो इन्हें रक्तदान जरूर करना चाहिए। क्योंकि रक्तदान करने से वजन भी नियंत्रण में रहता है। इसके लिए आपके नियमित रुप से रक्तदान करना चाहिए।

चि‍कित्सा  जांच

शरीर की नियमित जांच कराने से बीमारियों का निदान हो जाता है और यह आपको रक्तादान के दौरान मुफ्त में मिलता है तो क्यों न इसका फायदा उठाया जाये। रक्तजदाता का वजन, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन और ब्लड ग्रुप की जांच की जाती है और रक्तदान के बाद एचआईवी और मलेरिया, एचबीएसएजी, एचसीवी, वीडीआरएल और एंटीबॉडी की स्क्रीनिंग जैसी जांच की जाती है। इस तरह आपकी नियमित जांच भी होती रहती है।

 

LIVE TV