Diwali Shopping: इस दीवाली ये टिप्स बजाएंगी आपका धन व समय, होगा बड़ा फायदा

दीवाली का त्यौहार आने वाला है जिसके लिए लोग अभी से खरीददारी करने में जुटे हुए हैं। आप हमेशा बना किसी योजना बनाीये खरीदी करने निक पड़ते हैं लेकिन क्या आप ने सोंचा है कि इस से आपका बहुत नुकसान होता है। आप हमेशा ध्यान रखिये कि खरीदी करने से पहले आप अपने बजट को देखलें और उसी के मुताबिक अपनी लिस्ट बनाए। कभी-कभी आप अचानक कुछ ले आते हैं और बाद में पछताते हैं ऐसे इसलिए होता है क्योंकि आप बिना सोंचे समझे समान ले आते हैं। आज हम आपको इससे बचने के लिए कुछ जरुरी बातें बताएंगे जिसको आप अपनाकर लाभ उठा सकते हैं। तो आइये जानते हैं क्या हैं वह टिप्स एंड ट्रिक्स।

• सबसे पहले योजना बनाएं
खरीददारी करने से पहले यह बेहद अवश्यक है कि आपको आपनी जरुरतों के बारे में पता होना चाहिए। आपको अपने समान की एक सूची बना लेना चाहिए। यदि आप चाहते हैं कि आपको बार-बार बजार ना जाना पड़े तो आप जिनके लिए जो भी लाना है उनसे एक बार पूछलें। सूची को खरीददारी से कुछ दिन पहले ही बनालें और जरुरी चीजों को ही प्राथमिकता दें जिससे आपको बाद में पछतावा ना करना पड़े। सूची में लिखी कई वस्तुओं पर होने वाले खर्च को अपने अनुमान से जोड़ लें। यदि आपका बजट सूची में लिखि वस्तुओं से कम है तो आप कुछ अन्य बदलाव कर सकते हैं। हमेशा ध्यान रखें कि बजार की चमक को देखकर आपकी जेब हलकी ना हो जाए।

• खरीदारी की जगह तय कर लें
यह बात हमारे जेब पर काफी असर करती है कि हम अपना समान कहां से लेते हैं। आपकी जेब पर इसका प्रभाव ना पड़े इसके लिए आप खरीददारी करने से पहले यह तय कर लें कि आपको कहां से समान लेना है। आप ऐसे जगह का चयन कर लें जहां आपको अपना सारा समान मिल जाए। यदि आप अपना सारा समान एक जगह से लेंगे तो आपको दुकानदार कुछ रुपय की रियायत दे सकता है। इस आसान सी बात को ध्यान में रख कर आप ना ही सिर्फ अपने पैसों को बचाते हैं बल्कि अपने समय की भी बचत करते हैं।

• फेस्टिव सेल का लाभ उठाएं
त्यौहारों के आते ही अलग-अलग दुकाने अपने अदांज में ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए सेल करते हैं। जब भी आपको त्यौहारों की खरीददारी करनी हो तो आप इन फेस्टिवल सेल्स का लाभ उठा सके हैं। यदि आप त्यौहारों की खरीदी पर निकलें हैं तो छूट मांगने में संकोच ना करें। आप सिर्फ बताई कीमत पर यकीन ना करें आपको अन्य दुकानदारों से भी उसका मूल्य पूछलेना चाहिए। इस फेस्टिवल सेल का एक तरफ लाभी होता है तो दूसरी तरफ हानि भी होती है क्योंकि इसमें बेचा जा रहा समान पुराना होता है और कुछ समय के बाद खराब भी हो सकता है। इसलिए सोच समझकर सेल में खरीदी करें।

• नगद भुगतान करें
यदि आप त्यौहारों में बड़ी खरीदी कर रहे हैं तो आप अपने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल ना करें। हमेशा नगद ही भुगतान करें। इसके पीछे का कारण यह है कि यदि आप ज्यादा खरीदी करते हैं तो आपको कंपाउंड इंट्रेस्ट देना पड़ सकता है। यदि आप अपने क्रेडित कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको छूट नही मिलेगी वहीं जब आप नगद भुगतान करेंगे तो आप छूट की मांग कर सकते हैं।

LIVE TV