DIWALI 2020 : पूजन से पहले इन चीजों को जरुर कर दीजिए घर से बाहर, आती है नकारात्मकता

घर में कई चीजों का होना शुभ या अशुभ माना जाता है। ऐसे में दीपावली के पूजन से पहले आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें घर में नहीं होना चाहिए। इनके घऱ में होने से घर के भीतर नकारात्मकता आती है। लिहाजा इन्हें घर में रखने से परहेज करना चाहिए।


दीपावली में किन चीजों को रखने से घर में आती है नकारात्मकता-

टूटा हुआ कांच – अगर आपके घर में कांच की खिड़की या फिर कोई भी शीशा टूटा हुआ है तो उसको बदलवा दे। टूटा हुआ कांच दुर्भाग्य की निशानी माना जाता है। साथ ही टूटा कांच राहु का प्रतिक माना जाता है। वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में टूटे कांच का होना अशुभ बताया गया है।

टूटा हुआ फर्नीचर – अगर आपके घर में टूटा फर्नीचर रखा हुआ है तो दिवाली पर इसको मरम्मत करवा लें या फिर बदल लें। टूटा फर्नीचर परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य पर विपरित प्रभाव डालता है। साथ ही टूटे दरवाजों को भी सही करवा लें। मान्यता है कि टूटे दरवाजे से कभी भी मां लक्ष्मी प्रवेश नहीं करती।

खंडित देवी-देवताओं की मूर्ति – पूजाघर में कभी भी देवी-देवताओं की खंडित मूर्ति नहीं रखनी चाहिए। मान्यता है कि मूर्तियों के खंडित होने के बाद उन्हें पीपल के पेड़ के नीचे या फिर नदी में प्रवाहित कर देना चाहिए। खंडित तस्वीर या मूर्ति को देखकर माता लक्ष्मी आहत हो जाती हैं। साफ-सफाई के दौरान खंडित मूर्तियों को घर से बाहर पवित्र स्थान पर रख देना चाहिए।

बंद पड़ी घड़ियां – मान्यता है कि घड़ी से ही घर के सदस्यों की सफलता तय होती है। ऐसे में रुकी हुई या फिर बंद घड़ी से परिवार के सदस्यों की तरक्की में बाधा बनती है। लिहाजा घर में बंद पड़ी घड़ियों को जल्द से जल्द हटा देना चाहिए। बंद पड़ी घड़ियों से घर में सकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है और नकारात्मकता बनी रहती है।

खराब इलेक्‍ट्रॉनिक सामान – अगर घर पर कोई इलेक्‍ट्रॉनिक सामान खराब पड़ा है तो इसे दिवाली से पहले ही ठीक करवा लें या फिर इनको भी बाहर कर दें। खराब इलेक्‍ट्रॉनिक सामान शनि दोष के साथ-साथ वास्तुदोष भी लगता है।

LIVE TV